19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटी से ही सृष्टि का होता है निर्माण : संतोष

रतनी : पूर्व विधायक रामचरण प्रसाद सिंह के जयंती सह मगध महोत्सव के अवसर पर श्री बिगहा गांव में पूर्व विधायक की आदमकद प्रतिमा का अनावरण माउंट एवरेस्ट फतह करनेवाली पहली महिला संतोष यादव ने की. उन्होंने कहा कि मेरा कार्यक्रम पूरे भारत में होता रहता है. जब भी जहां भी युवाओं एवं लड़कियों के […]

रतनी : पूर्व विधायक रामचरण प्रसाद सिंह के जयंती सह मगध महोत्सव के अवसर पर श्री बिगहा गांव में पूर्व विधायक की आदमकद प्रतिमा का अनावरण माउंट एवरेस्ट फतह करनेवाली पहली महिला संतोष यादव ने की. उन्होंने कहा कि मेरा कार्यक्रम पूरे भारत में होता रहता है. जब भी जहां भी युवाओं एवं लड़कियों के लिए बुलाया जाता है, तो मैं उस कार्यक्रम में हमेशा पहुंचती हूं. समाज के बीच अपनी बात रखती हूं, ताकि उस इलाके की बच्चियां भी प्रेरित होकर कुछ बेहतर कर सकें.
उन्होंने कहा कि जब बेटी नहीं रहेगी, तब सृष्टि का निर्माण नहीं होगा. उन्होंने कहा कि पृथ्वी मां को बचाने के लिए हमें बेटी के साथ साथ बेटे को भी संस्कारयुक्त शिक्षा देनी होगी. उन्होंने कहा कि मैं हरियाणा से हूं और मेरा ससुराल बिहार के मुंगेर में है. जब मैं छोटी थी, तो अपने गांव से 11 किलोमीटर दूर पढ़ने जाती थी और मैंने कड़ी मेहनत और संघर्ष के द्वारा एवरेस्ट फतह की. 12 मई, 1992, 10 मई, 1993, 28 मई, 1999 तथा मई, 2001 को मैं एवरेस्ट पर चढ़ी. उन्होंने ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को लेकर कहा कि अभी भारत में यह अभियान चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें