पइन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए किसानों ने दिया धरना

ह्यूम पाइप देकर भरा जा रहा पइन सिंचाई बाधित, किसान-मजदूर हो रहे प्रभावित कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में किसान विकास संघर्ष कमेटी के बैनर तले किसानों ने जलमग्न पइन से लेकर कुर्था-शकुराबाद पथ के समानांतर पइन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर किसानों ने प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:13 AM
ह्यूम पाइप देकर भरा जा रहा पइन
सिंचाई बाधित, किसान-मजदूर हो रहे प्रभावित
कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में किसान विकास संघर्ष कमेटी के बैनर तले किसानों ने जलमग्न पइन से लेकर कुर्था-शकुराबाद पथ के समानांतर पइन को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर किसानों ने प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया, जिसका नेतृत्व किसान नेता दीपक कुमार कर रहे थे.
इस दौरान किसानों ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्व ग्राम खेमकरण सराय जो पूरे कुर्था बाजार का मुख्यालय का गांव है, जिसका 884 एकड़ भूमि इन दिनों आहर के अतिक्रमण की वजह से बंजर होने की स्थिति में आ गयी है. आसपास के सभी किसान-मजदूर जो पूरी तरह से खेती पर निर्भर हैं, सबों की बदहाली दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और आनेवाले समय में किसानों के लिए भयावह स्थिति हो सकती है. पइन से सटे लोग घर बनाने के लिए ह्यूम पाइप देकर पइन को भरते जा रहे हैं.
क्षेत्र के कई ऐसे गैर-मजरूआ जमीन है, जिस पर किसी ने घर बना कर कब्जा जमा रखा है, तो कोई पोखर पर कब्जा जमा रखा है. किसानों ने कहा कि हमने दो माह पूर्व भी उक्त मामले की जानकारी अधिकारियों को दी थी, परंतु अबतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. किसानों ने कहा कि मजबूरन होकर हमलोग धरना दे रहे हैं. मौके पर किसान जितेंद्र सिंघानिया, उपेंद्र यादव, पप्पू रजक, रमेश सिंह, नरेश सिंह, धनंजय कुमार समेत कई लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये.

Next Article

Exit mobile version