Loading election data...

बेटे ने बाप को मार डाला सदम में मां की भी मौत

अंधविश्वास का आरोप लगाया मसौढ़ी : थाना के चपौर मुसहरी में बीते सोमवार की रात बेटे ने पिता पर अपनी पत्नी व पुत्रों पर तंत्र-मंत्र करने का आरोप लगा कर सिलौट से मार कर उसकी हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे स्थित गुमटी के पास फेंक दिया. ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:16 AM
अंधविश्वास का आरोप लगाया
मसौढ़ी : थाना के चपौर मुसहरी में बीते सोमवार की रात बेटे ने पिता पर अपनी पत्नी व पुत्रों पर तंत्र-मंत्र करने का आरोप लगा कर सिलौट से मार कर उसकी हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे स्थित गुमटी के पास फेंक दिया.
ग्रामीणों की सूचना पर मंगलवार की सुबह जब मृतक की पत्नी अपने पति को देखने पहुंची, तो शव देख कर उसने भी दम तोड़ दिया. बाद में मृतक के पुत्र व अन्य ग्रामीण शवों को गांव से पश्चिम स्थित टिकुलपर दफनाने के लिए ले गये. इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर लिया.
जानकारी के मुताबिक चपौर मुसहरी निवासी राम नरेश मांझी ओझा -गुनी (भगत) का काम करता था और गांव के सामुदायिक भवन में रहता था. इधर, बीते तीन दिनों से राम नरेश मांझी (48 वर्ष) की बहू सह धुरी मांझी की पत्नी और दोनों पुत्रों की तबीयत खराब चल रही थी. रोज की भांति सोमवार की रात भी धुरी मांझी पटना से मजदूरी कर अपने घर लौटा और फिर सामुदायिक भवन में सो रहे पिता राम नरेश मांझी के पास गया.
उसने उस पर अपनी पत्नी व पुत्रों पर तंत्र-मंत्र करने का आरोप लगाते हुए उन्हें ठीक करने को कहा. पिता द्वारा खुद पर लगाये गये आरोप से इनकार करने पर धुरी उसे घर ले गया और सिलौटी से उसके सिर पर प्रहार कर दिया. हमले में राम नरेश मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया.
इसके बाद धुरी मांझी उसे घसीटते व मारते हुए सड़क स्थित गुमटी के पास ले गया. इस दौरान राम नरेश मांझी ने दम तोड़ दिया. इसके बाद धुरी निकल भागा. मंगलवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने मृतक की पत्नी मकुनी देवी (44 वर्ष)को यह खबर दी कि छत से गिर जाने के कारण राम नरेश मांझी की मौत हो गयी है. खबर सुन कर जब मकुनी देवी मौके पर पहुंची , तो अपने पति की मौत के सदमे को बरदाश्त नहीं कर सकी और उसने वहीं पर दम
तोड़ दिया. घटना को छुपाने की नीयत से मृतक के पुत्र धुरी मांझी ने माता-पिता के शवों को दफनाने की नीयत से अन्य ग्रामीणों के सहयोग से टिकुलपर ले गया. अभी शवों को दफनाने की तैयारी ही की जा रही थी कि सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गयी और शवों को बरामद कर लिया. पुलिस मृतक के अनुज सिद्धेश्वर मांझी से पूछताछ कर रही थी.

Next Article

Exit mobile version