आम आदमी पार्टी ने निकाला विजय जुलूस

मखदुमपुर : दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आते ही आम आदमी पार्टी ने मखदुमपुर बाजार में विशाल जुलूस निकाला. पार्टी के संयोजक डॉ चंद्रभूषण शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बैंड-बाजे के साथ पाई बिगहा मोड़ से नवाबगंज रोड होते हुए स्टेशन तक विजयी जुलूस निकाला. विजय जुलूस को संबोधित करते हुए संयोजक डॉ चंद्रभूषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:16 AM
मखदुमपुर : दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आते ही आम आदमी पार्टी ने मखदुमपुर बाजार में विशाल जुलूस निकाला. पार्टी के संयोजक डॉ चंद्रभूषण शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बैंड-बाजे के साथ पाई बिगहा मोड़ से नवाबगंज रोड होते हुए स्टेशन तक विजयी जुलूस निकाला.
विजय जुलूस को संबोधित करते हुए संयोजक डॉ चंद्रभूषण शर्मा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में से 67 सीट जीत कर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के घमंड को चकनाचुर कर दिया है तथा भाजपा के विजय रथ को रोक दिया है. दिल्ली में भाजपा की हुई जबरदस्त हार प्रधानमंत्री के लिए जनता की चेतावनी है कि चुनाव पूर्व किये गये वादे को पूरा क रें, वरना हर राज्य में यही हश्र होगा. विजयी जुलूस में प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, मिथलेश शर्मा समेत दर्जनों लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version