13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो रही धान की खरीदारी, परेशान हैं किसान

अरवल : जिले में धान की खरीद की गति काफी धीमी है. इससे किसानों में असंतोष है. एसएफसी के क्रय केंद्रों द्वारा अभी तक 36 सौ 60 मीटरिक टन धान की खरीद की जा सकी है. जिले में 25 हजार मीटरिक टन धान की खरीद का लक्ष्य निर्धारित है. जिले में पैक्स के माध्यम से […]

अरवल : जिले में धान की खरीद की गति काफी धीमी है. इससे किसानों में असंतोष है. एसएफसी के क्रय केंद्रों द्वारा अभी तक 36 सौ 60 मीटरिक टन धान की खरीद की जा सकी है. जिले में 25 हजार मीटरिक टन धान की खरीद का लक्ष्य निर्धारित है. जिले में पैक्स के माध्यम से धान की खरीद की जा रही है. अरवल प्रखंड के पैक्स द्वारा अबतक निर्धारित लक्ष्य 52 सौ 16 मीटरिक टन के विरुद्ध अब तक नौ सौ 36 मीटरिक टन धान की खरीद हो सकी है. कलेर प्रखंड में 46 सौ 20 मीटरिक टन के विरुद्ध 11 सौ 16 मीटरिक टन, करपी में 55 सौ 44 मीटरिक टन के विरुद्ध चार सौ 56 मीटरिक टन तथा वंशी प्रखंड में 21 सौ 56 के विरुद्ध पांच सौ 16 मीटरिक टन धान की खरीद पैक्स द्वारा की गयी है. एसएफसी ने अभी तक अरवल में 834 मीटरिक टन, कलेर में 878 मीटरिक टन, करपी में 1.245 मीटरिक टन, कुर्था में 336 मीटरिक टन एवं वंशी प्रखंड में 366 मीटरिक टन धान की खरीद की गयी है. निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध 20 हजार मीटरिक टन पैक्स को, पांच हजार मीटरिक टन बिस्कोमान और एसएफसी को सीधे किसानों से खरीद का दायित्व सौंपा गया है. जिले के 68 पैक्स में 60 ही धान की खरीद कर रहे हैं. पैक्स अध्यक्षों का कहना है कि एसएफसी के क्रय केंद्र गोदाम के अभाव में नियमित नहीं खुल रहे हैं तथा पैक्स के द्वारा खरीदे गये धान को क्रय केंद्रों द्वारा धीमी गति से ली जा रही है. एसएफसी के क्रय केंद्र के एक गोदाम भर जाने के बाद दूसरे गोदाम की व्यवस्था में काफी समय लग रहा है, जिससे एक सप्ताह से भी ज्यादा समय के लिए खरीद का कार्य ठप हो जाता है. सरकार द्वारा इस बार पैक्स अध्यक्षों को पांच लाख रुपये का सीसी किया गया है. इसके अलावा पांच लाख का निर्धारित भी किया गया है. राशि के अभाव में पैक्स द्वारा निर्धारण के अंदर ही धान की खरीद की जा सकती है.
अरवल : समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम कुंवर जंग बहादुर की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति को लेकर समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें जिले के सभी पैक्स अध्यक्षों को 28 फरवरी तक धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया है. जिले के सभी पैक्स को पांच लाख से बढ़ा कर 25 लाख रुपये तक का सीसी करने का निर्देश दिया गया है.
दो राइस मिलों को क्षमता बढ़ाने के लिए निर्देशित किया गया. वहीं, प्रति एकड़ 12 क्विंटल के हिसाब से धान क्रय करने के लिए ऑफ लाइन करने की भी स्वीकृति दी गयी.
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने धान खरीद में तेजी लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय व निर्देश दिये. धान खरीद में धीमी गति के कारणों को देखते हुए सभी पैक्स अध्यक्षों को पांच लाख रुपये की राशि की जगह 25 लाख रुपये का राशि का सीसी बढ़ाने का निर्देश दिया गया, ताकि पैसे के अभाव में धान की खरीद पर असर न पड़े.
सदर प्रखंड अंतर्गत गोदामों के अभाव में अरवल फूड प्राइवेट लिमिटेड के गोदामों में भंडारण करने के लिए निर्देश दिया गया. प्रकाश राइस मिल को 2000 एमटी एवं शिवम राइस मिल को 300 एमटी मिलिंग की क्षमता बढ़ायी गयी. सभी पैक्स को किसानों के कुल उपज का 60 प्रतिशत धान क्रय करने का भी निर्देश दिया गया.
बैठक के दौरान सभी किसानों के हित को देखने हुए ऑफ लाइन करने की स्वीकृति दी गयी. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, एसएफसी प्रबंधक अरविंद मिश्र, जिला सहकारिता पदाधिकारी व सभी गोदाम प्रबंधक के अलावा सभी पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें