Advertisement
स्कूलों के गेट से हटेंगी गुटखा-सिगरेट की दुकानें
किंजर/अरवल : थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सुधांशु ने बाजार क्षेत्र के आधा दर्जन वैसे दुकानों एवं गुमटियों से जुर्माना वसूला है, जो सार्वजनिक जगह पर गुटखा एवं सिगरेट की खुलेआम बिक्री कर रहे हैं. इसके तहत आधा दर्जन दुकानदारों से दो-दो सौ रुपये जुर्माना वसूला गया. वहीं किंजर उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार पर संचालित गुटखा-सिगरेट […]
किंजर/अरवल : थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सुधांशु ने बाजार क्षेत्र के आधा दर्जन वैसे दुकानों एवं गुमटियों से जुर्माना वसूला है, जो सार्वजनिक जगह पर गुटखा एवं सिगरेट की खुलेआम बिक्री कर रहे हैं. इसके तहत आधा दर्जन दुकानदारों से दो-दो सौ रुपये जुर्माना वसूला गया.
वहीं किंजर उच्च विद्यालय के मुख्य द्वार पर संचालित गुटखा-सिगरेट के दुकानदारों को एक सप्ताह के अंदर दुकान हटाने की कड़ी चेतावनी दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रभात खबर के माध्यम से यह सूचना मिली थी कि स्कूल के मुख्य द्वार के समीप गुटखा एवं सिगरेट की बिक्री की जा रही है. इस पर थाने की पुलिस ने पहल करते हुए यह कार्रवाई की.
विद्यालय जैसे सार्वजनिक संस्थान के 100 गज के अंदर गुटखा-सिगरेट एवं शराब जैसे पदार्थो की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है. इस कानून को तोड़ने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. थाने की पुलिस इस मामले को लेकर किंजर, अतौला बाजार सहित ग्रामीण इलाकों में भी नजर रख रही है.
कहीं भी इस तरह की शिकायत मिलेगी, तो पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. थानाध्यक्ष ने बताया कि विद्यालय, अस्पताल सहित वैसे सार्वजनिक संस्थान जहां आम-अवाम के साथ बच्चे और महिलाएं आते-जाते हैं, वहां किसी भी मादक पदार्थ की बिक्री प्रतिबंधित है. इसका उल्लंघन करनेवाले दुकानदारों पर पुलिस निश्चित ही कार्रवाई करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement