गरीब विरोधी हैं राज्य व केंद्र सरकार : माले

कुर्था (अरवल) : नीतीश की सरकार गरीब विरोधी है. इनके शासन काल में गरीबों को न्याय के बजाय अन्याय हो रही है. गरीबों को दबंगों द्वारा उजाड़ा जा रहा है. वहीं सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. उक्त बातें कुर्था बिच बाजार में सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के राज्य कमेटी के सदस्य रामाधार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

कुर्था (अरवल) : नीतीश की सरकार गरीब विरोधी है. इनके शासन काल में गरीबों को न्याय के बजाय अन्याय हो रही है. गरीबों को दबंगों द्वारा उजाड़ा जा रहा है. वहीं सरकार मूकदर्शक बनी हुई है. उक्त बातें कुर्था बिच बाजार में सभा को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) के राज्य कमेटी के सदस्य रामाधार सिंह ने कहीं

उन्होंने कहा कि बिहार एवं केंद्र की सरकार दोनों गरीब विरोधी है तथा पूंजीपतियों के पक्ष में कार्य कर रही है. गरीबों की झोंपड़ी जलती है, तो राज्य सरकार के पास महज चंद पैसे रहते हैं गरीबों के अनुदान के लिए. वहीं जब रणवीर सेना सुप्रीमो बरमेश्वर मुखिया के घर आग लगती है, तो राज्य सरकार उन्हें चुपके से नौ लाख रुपये की राशि भेंट करती है आखिर यह कहां का न्याय है.

माले के प्रखंड सचिव महेश यादव ने कहा कि जिस प्रकार कुर्था बिच बाजार में आम गैमजरूआ जमीन पर बसे नारायण लाल एव जितेंद्र लाल को बेनीपुर के दबंग सीताराम सिंह द्वारा प्रखंड के अधिकारियों कीमिलीभगत से उनलोगों को घर से बेघर किया गया, वहीं किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजेश्वरी यादव ने कहा कि नीतीश की सरकार में महिलाएं व बच्चियां अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है.

सरेआम सड़कों पर दुष्कर्म और गैंग रेप की घटनाएं प्रतिदिन घट रही हैं बावजूद राज्य सरकार हाथ-पर- हाथ धरे बैठी है. सभा की अध्यक्षता इनौस जिला अध्यक्ष सह बारा पंचायत के मुखिया अवधेश यादव ने की. इस अवसर पर प्रभात रजक विगन विंद राजेश कुमार समेत कई माले नेता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version