नीतीश को सीएम देखना चाहते हैं जदयू कार्यकर्ता

अरवल (ग्रामीण) : जदयू जिला कार्यालय में महागठबंधन की ओर से आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राजद के जिलाध्यक्ष रामाशिष सिंह रंजन, सीपीआइ के राजेंद्र सिंह, जदयू के जितेंद्र पटेल, कांग्रेस प्रतिनिधि निसार अहमद अंसारी ने भाग लिया. जदयू प्रदेश के नेता जितेंद्र पटेल ने कहा कि राज्यपाल को 48 घंटे के अंदर विधान मंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 7:30 AM
अरवल (ग्रामीण) : जदयू जिला कार्यालय में महागठबंधन की ओर से आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में राजद के जिलाध्यक्ष रामाशिष सिंह रंजन, सीपीआइ के राजेंद्र सिंह, जदयू के जितेंद्र पटेल, कांग्रेस प्रतिनिधि निसार अहमद अंसारी ने भाग लिया. जदयू प्रदेश के नेता जितेंद्र पटेल ने कहा कि राज्यपाल को 48 घंटे के अंदर विधान मंडल के नेता नीतीश कुमार को शपथ ग्रहण करा देना चाहिए, क्योंकि उन्हें बहुमत हासिल है.
राज्यपाल के समक्ष विधायकों ने उपस्थिति दर्ज करा कर अपनी आस्था व्यक्त की है. शीघ्र शपथ ग्रहण नहीं कराये जाने पर आंदोलन किया जायेगा. राजद जिलाध्यक्ष रामाशिष सिंह रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा आरक्षण के मामले पर लिये गये फैसले पर कोई टीका-टिप्पणी नहीं करना है. नीतीश कुमार के साथ राजद का समर्थन जारी रहेगा. हम सभी लोगों ने मिल कर नीतीश कुमार को नेता चुन लिया है. इसके साथ ही पर्याप्त बहुमत भी प्राप्त है.
इस आधार पर मांझी को मुख्यमंत्री पद से राज्यपाल को बरखास्त कर देना चाहिए. सीपीआइ के राजेंद्र सिंह ने कहा कि मांझी व राज्यपाल की मिलीभगत से बहुमत के बावजूद भी नीतीश कुमार को शपथ ग्रहण नहीं दिलाया जा रहा है.
कांग्रेस प्रतिनिधि निसार अख्तर अंसारी ने कहा कि सदन से लेकर सड़क तक कांग्रेस का समर्थन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि जदयू कार्यकर्ता नीतीश कुमार को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह यादव ने की.

Next Article

Exit mobile version