भाजपा का जिले में एक लाख सदस्य

अरवल : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में स्टॉल लगा कर भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया गया. साथ ही प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजारों में भी सदस्यता अभियान चलाया गया. शहर के बस स्टैंड मोड़ के समीप स्थानीय विधायक चितरंजन कुमार द्वारा दर्जनों लोगों को मोबाइल से मिस्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2015 7:30 AM
अरवल : पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर जिले के सभी प्रखंडों में स्टॉल लगा कर भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया गया.
साथ ही प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजारों में भी सदस्यता अभियान चलाया गया. शहर के बस स्टैंड मोड़ के समीप स्थानीय विधायक चितरंजन कुमार द्वारा दर्जनों लोगों को मोबाइल से मिस्ड कॉल कर सदस्य बनाया गया. स्थानीय विधायक ने कहा कि भाजपा को दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक दल बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके तहत अरवल जिले में एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन काल के मात्र नौ माह में 15 रुपये पेट्रोल, 12 रुपये डीजल एवं घरेलू गैस पर 300 रुपये की कमी की गयी है. देश के शेयर बाजार उछल कर 28 हजार सेंसेक्स को पार कर गया है. रुपये की कीमत डॉलर के मुकाबले 68 रुपये से 62 रुपये पर आ गया.
भारत विश्व में 50वां बड़ा भ्रष्टाचारी देश था, जो मोदी के नौ माह के कार्यकाल में घट कर 74वें स्थान पर आ गया है. केंद्र सरकार द्वारा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कई प्रकार के कठोर कदम उठाये गये. मौके पर जिला सदस्यता प्रभारी आनंद चंद्रवंशी, हरेंद्र सिंह, ललन साव, शैल कुमारी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version