13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनन विभाग में नहीं चलता है डीएम का आदेश

* डीएम के निर्देश के बाद भी बालू घाटो पर नहीं टंगी रेट विवरणीअरवल (नगर) : एक ओर डीएम अपने कार्यो से चर्चित रहते हैं, वहीं खनन विभाग को जिला प्रशासन बालू उठाव के मामलों में दिया गया निर्देश खनन इंस्पेक्टर मानने को तैयार नहीं है मालूम हो कि सोन नदी की नीलामी के दौरान […]

* डीएम के निर्देश के बाद भी बालू घाटो पर नहीं टंगी रेट विवरणी
अरवल (नगर) : एक ओर डीएम अपने कार्यो से चर्चित रहते हैं, वहीं खनन विभाग को जिला प्रशासन बालू उठाव के मामलों में दिया गया निर्देश खनन इंस्पेक्टर मानने को तैयार नहीं है

मालूम हो कि सोन नदी की नीलामी के दौरान ही डीएम संजय कुमार सिंह ने खनन इंस्पेक्टर डॉ ठाकुर को निर्देश दिया था कि सभी बालू घाटों पर बोर्ड टांग दे ताकि लोगों को बालू खरीदने में सहूलियत हो सके लेकिन विभाग अब तक बोर्ड नहीं टांग कर डीएम का निर्देश की धज्जियां उड़ा दीं.

आज भी बालू की रेट संवेदक अपने मन मुताबिक रखे हुए हैं. पूर्व में संवेदक द्वारा एकरारनामा के क्रम में सरकार द्वारा दिये गये निर्देश का अक्षर सह पालन करने का आश्वासन दिया था.

एकरारनामा के अनुसार सभी बालू घाटों से बालू उठाव करके सोन नहर कैनाल मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सहित कई पथों से बालू की निकासी नहीं करने का एकरारनामा किया था लेकिन आज संवेदक द्वारा एकरारनामा विरुद्ध सड़क एवं सोन नहर कैनाल बालू लदे वाहन ले जा रहे हैं. जो सरकारी नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

इधर कई बुद्धिजीवी संगठनों ने सरकारी पथ से बालू ले जाने के मामला को न्यायालय में जाने की तैयारी में जुट गये हैं. इस संदर्भ में खनन विभाग के इंस्पेक्टर डॉ एसएस ठाकुर ने बताया कि नीलामी में रेट बढ़ने के बाद बालू की भी रेट बढ़ जायेगी, जिसके कारण बोर्ड व रेट विवरणी नहीं टांगा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें