Advertisement
पैक्स गोदाम व पीडीएस दुकान का हुआ निरीक्षण
अरवल : डीएम कुंवर जंग बहादुर ने शुक्रवार को सरौती पंचायत के पैक्स गोदाम का औचक निरीक्षण किया, जिसमें पैक्स गोदाम व पीडीएस दुकान बंद पाया गया. ग्रामीणों ने पूर्व में डीएम को आवेदन देकर पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान खरीद नहीं करने का आरोप लगाया था. इसके लिए पैक्स अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार से स्पष्टीकरण की […]
अरवल : डीएम कुंवर जंग बहादुर ने शुक्रवार को सरौती पंचायत के पैक्स गोदाम का औचक निरीक्षण किया, जिसमें पैक्स गोदाम व पीडीएस दुकान बंद पाया गया. ग्रामीणों ने पूर्व में डीएम को आवेदन देकर पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान खरीद नहीं करने का आरोप लगाया था. इसके लिए पैक्स अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
इसके साथ ही सहकारिता पदाधिकारी दिलीप कुमार से स्पष्टीकरण करने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया है. निरीक्षण के दौरान पैक्स का गोदाम खाली पाया गया एवं धान की खरीदारी का कार्य भी नहीं किया जा रहा था. गोदाम के सटे पीडीएस दुकान को भी बंद पाया गया, जिसके कारण दुकान को डीएम के निर्देश पर सील कर दिया गया. इसकी निगरानी के लिए स्थानीय थाने के एक चौकीदार को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया है.
डीएम ने डीएसओ को निर्देश दिया कि सभी पैक्स की जांच के लिए टीम बनाएं और नियमित रूप से जांच करें. जांच के दौरान ग्रामीण किसान लोभी शर्मा ने आरोप लगाया कि पैक्स अध्यक्ष द्वारा किसानों के धान नहीं खरीदे जा रहे हैं. पैक्स अध्यक्ष से रजिस्टर की मांग करने के बावजूद भी उपलब्ध नहीं कराया गया. मौके पर एसडीओ सत्येंद्र कुमार, डीएसओ अशोक कुमार त्रिपाठी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement