Advertisement
सरकारी कार्यालयों पर बिजली विभाग का लाखों बकाया
अरवल : जिले में सरकारी कार्यालयों पर बिजली विभाग का 57 लाख 11 हजार 526 रुपये का भारी-भरकम बकाया है, जिसे लंबे समय से नहीं चुकाया गया है. इसमें सबसे ज्यादा माइनर एरिगेशन के पास 30 लाख रुपये, इसके बाद अरवल डेवलपमेंट के पास 63858, हेल्थ विभाग 405536, पीएचइडी पर 276214, इरिगेशन जल संसाधन के […]
अरवल : जिले में सरकारी कार्यालयों पर बिजली विभाग का 57 लाख 11 हजार 526 रुपये का भारी-भरकम बकाया है, जिसे लंबे समय से नहीं चुकाया गया है.
इसमें सबसे ज्यादा माइनर एरिगेशन के पास 30 लाख रुपये, इसके बाद अरवल डेवलपमेंट के पास 63858, हेल्थ विभाग 405536, पीएचइडी पर 276214, इरिगेशन जल संसाधन के पास 1395, डीजी पुलिस 221606, प्राइमरी एजुकेशन 4128, हायर एजुकेशन 6017, सामान्य प्रशासन 793293, पीडब्ल्यूडी 10844, एनिमल हसबैंडरी पर 29475 रुपये का बकाया है.
वहीं, एक्साइज विभाग 4662, एग्रीकलचर 217469, कॉरपोरेशन 5327, प्लानिंग 4967, एनर्जी 65439, फाइनांस एवं अन्य 7613 रुपये का बकाया है. इस संदर्भ में जिला सूचना पदाधिकारी ने बताया कि सभी विभाग को इस मद में राशि उपलब्ध करा दी गयी है.
डीएम ने एक सप्ताह के अंदर भुगतान के लिए निर्देश भी दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement