बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश

करपी (अरवल) : भाजपा एवं केंद्र सरकार के रवैये से साफ हो गया है कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश रची जा रही है और सत्ता दिल्ली से चलाने की कोशिश की जा रही है. उक्त बातें प्रदेश जदयू सलाहकार समिति के सदस्य सह जिला बीस सूत्री के अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने प्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2015 9:04 AM
करपी (अरवल) : भाजपा एवं केंद्र सरकार के रवैये से साफ हो गया है कि बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश रची जा रही है और सत्ता दिल्ली से चलाने की कोशिश की जा रही है. उक्त बातें प्रदेश जदयू सलाहकार समिति के सदस्य सह जिला बीस सूत्री के अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने प्रेस वार्ता में कहीं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद से जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, उससे साफ हो गया है कि मांझी भाजपा की गोद में खेल रहे हैं. पूरा खेल दिल्ली के इशारे पर चल रहा है. महामहिम राज्यपाल किसका अभिभाषण पढ़ेंगे.
बिहार में लोकतंत्र का गला घोटा जा रहा है. मांझी सरकार को बहुमत साबित करने के लिए लंबा समय दिया जाना हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देना है. दिल्ली की हार से भाजपा ने सबक नहीं लिया है. आनेवाले विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें दिल्ली चुनाव से भी बुरा हाल करने जा रही है. प्रेस वार्ता में जदयू नेता सुबोध कुमार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विनेश्वर सिंह, पैक्स अध्यक्ष सुधीर कुमार, टुन्ना सिंह समेत अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version