कुर्था प्लस टू के छात्रों ने किया प्रदर्शन

अरवल (सदर) : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिव स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के नेतृत्व में टेन प्लस टू कुर्था उच्च विद्यालय के सैकड़ों छात्र–छात्राओं ने जिलाधिकारी अरवल के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. विद्यालय में पढ़ाई पूरी तरह बंद रहने, हाजिरी बनाकर छात्र–छात्राओं के चहारदीवारी फांदने , प्रयोगशाला, पुस्तकालय, बिजली का अभाव, कंप्यूटर की पढ़ाई न होने, प्रायोगिक परीक्षा में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2013 3:03 AM

अरवल (सदर) : ऑल इंडिया डेमोक्रेटिव स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन के नेतृत्व में टेन प्लस टू कुर्था उच्च विद्यालय के सैकड़ों छात्रछात्राओं ने जिलाधिकारी अरवल के समक्ष रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. विद्यालय में पढ़ाई पूरी तरह बंद रहने, हाजिरी बनाकर छात्रछात्राओं के चहारदीवारी फांदने , प्रयोगशाला, पुस्तकालय, बिजली का अभाव, कंप्यूटर की पढ़ाई होने, प्रायोगिक परीक्षा में अंक प्रदान करने में भेदभाव, शिक्षकों की भारी अभाव इन सभी सवालों को लेकर जिला मुख्यालय पर छात्रछात्राओं की एक सभा हुई.

छात्र नेता जिला प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि उपरोक्त समस्या केवल एक विद्यालय की नहीं पूरे प्रदेश की है. सरकार आम छात्रों की शिक्षा के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील हो गई है. सरकार शिक्षा के साथ क्रूर मजाक कर रही है. देश में दो तरह की शिक्षा व्यवस्था है.

अमीरों के लिए अलग और गरीबों के लिए अलग. छात्रों को ज्ञान से वंचित रखने की साजिश की जा रही है. सभा को दीपक कुमार, पंकज कुमार, दिलीप कुमार, शैलेश कुमार समेत अन्य छात्रों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version