19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों की समस्या का लिया जायजा

* जदयू महासचिव ने किया कई गांवों का दौरा अरवल (ग्रामीण) : जदयू किसान प्रकोष्ठ के महासचिव चंद्रशेखर शर्मा ने कई गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में कई किसानों से बात कर उनकी समस्याओं का जायजा लिया. किसानों ने बताया कि नहर में उचित पानी न रहने के कारण किसानों को धान की […]

* जदयू महासचिव ने किया कई गांवों का दौरा

अरवल (ग्रामीण) : जदयू किसान प्रकोष्ठ के महासचिव चंद्रशेखर शर्मा ने कई गांवों का दौरा किया. दौरे के क्रम में कई किसानों से बात कर उनकी समस्याओं का जायजा लिया. किसानों ने बताया कि नहर में उचित पानी रहने के कारण किसानों को धान की रोपनी का कार्य काफी कम हो रहा है. किसानों ने बताया कि नहर विभाग की पदाधिकारियों की उदासीनता के कारण नहर में उचित पानी नहीं रह पा रहा है.

किसानों ने बताया कि नहर की ऊपरी क्षेत्रों में पानी को रोक कर किसान धान की रोपनी कर रहे हैं. वहीं नहर के निचले क्षेत्रों के किसानों द्वारा पानी मिल पाने के कारण धान की रोपनी नहीं हो पा रही है. नगवां वितरणी में फखरपुर एवं शिवनगर के विभाग की मिलीभगत से सीमेंट एवं लोहा का पक्का अवरोध बना कर पानी रोका गया है, जिसके कारण अकबरपुर, परहां, ककुरी एवं नगवां में पानी की घोर कमी हो गयी है.

शर्मा ने बताया कि आप सभी किसानों की समस्या के लिए मैं नहर अवर प्रमंडल पदाधिकारी को आवेदन दूंगा और खरपुर एवं शिवनगर, पुल से पक्का अवरोध को हटाये जाने की मांग करूंगा ताकि नहर के निचले क्षेत्रों के किसानों को भी प्रचुर मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके. इस मौके पर चंद्र भूषण शर्मा, ओकार सिंह पालीगंज, जदयू किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राम उदय शर्मा सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें