‘साहेब, इंदिरा आवास ला आठ हजार रुपया ले लेलक’

अरवल : डीएम कुंवर जंग बहादुर व पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो ने अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाया. इस दौरान शिकायतों के आलोक में इंदिरा आवास सहायक पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. इधर पुलिस अधीक्षक ने इंदिरा आवास में ही बिचौलियों का काम करने वाले एक व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 20, 2015 1:19 AM
अरवल : डीएम कुंवर जंग बहादुर व पुलिस अधीक्षक मानव जीत सिंह ढिल्लो ने अपने कार्यालय में जनता दरबार लगाया. इस दौरान शिकायतों के आलोक में इंदिरा आवास सहायक पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. इधर पुलिस अधीक्षक ने इंदिरा आवास में ही बिचौलियों का काम करने वाले एक व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश करपी थाने को दिया.
डीएम के जनता दरबार में पुरान पंचायत के कटेसर निवासी लक्ष्मी देवी ने इंदिरा आवास सहायक के खिलाफ शिकायत की कि ‘साहेब, इंदिरा आवास ला आठ हजार रुपया ले लेलक’. शिकायतों के आधार पर शपथ पत्र लेकर डीएम ने सहायक पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए डीडीसी को निर्देश दिया है. डीएम के जनता दरबार में कुल 50 मामले आये, जिसमें 25 मामले का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया. शेष मामले को संबंधित विभाग को जांचोपरांत निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.
इधर एसपी आयोजित दरबार में करपी प्रखंड के रामनगर निवासी भवनिया देवी ने शिकायत की कि ग्रामीण लाल बहादुर ने इंदिरा आवास स्वीकृत करने के नाम पर 20 हजार रुपये लिये हैं. शिकायत के आधार पर करपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. वहीं, एसपी के जनता दरबार में कुल 16 मामले आये, जिसे निष्पादन करने के लिए संबंधित थाने को निर्देश दिया. इस अवसर पर अशोक त्रिपाठी, एसडीओ सत्येंद्र कुमार, शोभा केसरी, सत्येंद्र प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version