धान खरीदने में धांधली का लगाया आरोप
अरवल(ग्रामीण) : किसानों के साथ धान खरीदने में की जा रही धांधली की जांच करने व किसानों को न्याय देने की गुहार जिला पदाधिकारी से राष्ट्रीय मजदूर फ्रंट के नेता राजेंद्र सिंह यादव ने जिला पदाधिकारी कुंवर जंगबहादुर को आवेदन देकर लगायी. दिये गये आवेदन में कहा गया है कि जिले क्षेत्र के सभी पैक्स […]
अरवल(ग्रामीण) : किसानों के साथ धान खरीदने में की जा रही धांधली की जांच करने व किसानों को न्याय देने की गुहार जिला पदाधिकारी से राष्ट्रीय मजदूर फ्रंट के नेता राजेंद्र सिंह यादव ने जिला पदाधिकारी कुंवर जंगबहादुर को आवेदन देकर लगायी.
दिये गये आवेदन में कहा गया है कि जिले क्षेत्र के सभी पैक्स को किसानों का धान 1660 रुपये प्रति क्विंटल की दर से क्रय करने की जिम्मेवारी दिया गया है, लेकिन कॉपरेटिव पैक्स व अधिकारियों की मिली भगत से मोटी कमायी के लिए किसानो का धान न खरीदकर विचौलियों व दलालों के द्वारा धान खरीदा जा रहा है. सरकार द्वारा 28 फरवरी तक ही धान खरीदने की तारीख तय किया गया है. जिससे किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त है.