सच्ची समृद्धि देता है भागवत पुराण : रामप्रपन्नाचार्य

कलेर (अरवल) : मानव मात्र के लिए सच्ची समृद्धि व भौतिक समृद्धि देता है श्रीमद्भागवत पुराण. उक्त बातें कलेर प्रखंड के बेलसार गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के दौरान अनन्तविभूषित स्वामी श्री राम प्रपन्नाचार्य जी ने कहीं. उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत पुराण में महापुराण कहा जाता है. इस महापुराण की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2015 7:18 AM
कलेर (अरवल) : मानव मात्र के लिए सच्ची समृद्धि व भौतिक समृद्धि देता है श्रीमद्भागवत पुराण. उक्त बातें कलेर प्रखंड के बेलसार गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के दौरान अनन्तविभूषित स्वामी श्री राम प्रपन्नाचार्य जी ने कहीं. उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत पुराण में महापुराण कहा जाता है.
इस महापुराण की आज अधिक उपयोगिता और पारलौकिक जीवन में सहभागिता देने की प्रक्रिया सुलझायी गयी है. यह पुराण जीव जगत और वर्ष तांत्रिक विवेचना प्रस्तुत करता है. सचमुच में जब मानव मस्तिष्क इन तीनों की सच्चाई से परिचित नहीं हो जाता तब तक न ऊंचाई प्राप्त होती है और न भलाई होती है. आज हम वैज्ञानिक शोध और विकास के द्वारा भले ही वर्तमान लघु जीवन को अधिक समृद्ध और संपन्न बना कर सुखी होने का प्रयास कर रहे हैं .फिर भी भीतर से नैतिकता का ह्रास और मानवीय गुणों का क्षरण सबकी समृद्धि प्राप्त करने में बाधक बन रहा है.

Next Article

Exit mobile version