15 मार्च तक पूरा करें ऋण वितरण का लक्ष्य
अरवल(ग्रामीण) : शनिवार को जिलास्तरीय समिति का बैठक जिला पदाधिकारी कुंवर जंगबहादुर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में किया गया. जिसमें अनेक बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी. इस तहत वार्षिक ऋृण योजना 2014-15 पर गंभीरता से चर्चा के बाद वितरण की समीक्षा किया गया. जिसमें बताया गया कि कृषि क्षेत्र में 191.14 करोड़, प्रारंभिक […]
अरवल(ग्रामीण) : शनिवार को जिलास्तरीय समिति का बैठक जिला पदाधिकारी कुंवर जंगबहादुर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में किया गया. जिसमें अनेक बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी. इस तहत वार्षिक ऋृण योजना 2014-15 पर गंभीरता से चर्चा के बाद वितरण की समीक्षा किया गया.
जिसमें बताया गया कि कृषि क्षेत्र में 191.14 करोड़, प्रारंभिक क्षेत्र में 245.47 करोड़ के साथ 307 करोड़ ऋृण वितरण दिसंबर, 2014 तक का विवरण प्रस्तुत किया गया. इस योजना के तहत लक्ष्य से 30 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक पर जिला पदाधिकारी ने असंतोष जाहिर करते हुए मार्च 15 तक अपने लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया.
स्वयं सहायता समूह के समीक्षा मे बैंक ऑफ इंडिया केनरा बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक द्वारा लक्ष्य को पूरा करने के लिए कैंप के माध्यम से वितरित करने का निर्देश दिया गया. शिक्षा ऋृण की समीक्षा के दौरान आरवीआइ ने सदन को अवगत कराया कि इस क्षेत्र में सभी बैंक का उपलब्धि 25 प्रतिशत से भी कम है. वहीं किसान क्रेडिट कार्ड में भी 25 प्रतिशत से कम है. जिसपर नाराजगी व्यक्त किया गया.