भारी मात्र में अवैध शराब बरामद
करपी (अरवल) : थाने के इमामगंज-करपी मुख्य पथ पर स्थित रामपुर मुसहरी में सोमवार को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में हजारों लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट करते हुए लगभग पांच सौ लीटर से अधिक निर्मित शराब भी जब्त किये गये. साथ ही […]
करपी (अरवल) : थाने के इमामगंज-करपी मुख्य पथ पर स्थित रामपुर मुसहरी में सोमवार को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस अभियान में हजारों लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट करते हुए लगभग पांच सौ लीटर से अधिक निर्मित शराब भी जब्त किये गये.
साथ ही अवैध शराब कारोबारी छोटन मांझी, कईल मांझी एवं रमेशर मांझी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी अभियान में डीएसपी संजय भारती, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार समेत कड़ी संख्या में सैप एवं जिला पुलिस शामिल थे. एसपी ने बताया कि यह अभियान अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि यहां अवैध शराब का कारोबार चल रहा है.
सभी घरों में निर्मित एवं अर्धनिर्मित शराब बरामद हुए हैं. होली को लेकर यह अभियान तेज किया गया है. गिरफ्तार किये गये लोगों को पुलिस अधीक्षक ने समझाते हुए कहा कि अपने घर को बरबाद करने के साथ पूरे समाज को बरबाद क रने पर क्यों तुले हैं. अवैध शराब के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. तुम लोग यह कार्य छोड़ मनरेगा जैसे कार्य में काम करो. मारपीट किये जाने की बात पर एसपी ने इनकार करते हुए कहा कि छापेमारी के बाद यह आरोप तो आम बात है. छापेमारी के बाद मुसहरी के लोगों ने सड़क जाम कर दिया.