‘सभी को साथ लेकर चलती है भाजपा’

करपी (अरवल) : भाजपा से अतिपिछड़ों को जोड़ने के लिए बिहार प्रदेश भाजपा के मंत्री संजय चंद्रवंशी सोमवार को सोनभद्र वंशी प्रखंड के अतिपिछड़ा बहुल गांवों का दौरा कर लोगों से भाजपा के साथ जुड़ने का आग्रह किया. उन्होंने खड़ासीन, जिंदापुर, गुजक्ता, एकरौंजा एवं तुर्क तेलपा समेत अन्य गांवों में घूम कर भाजपा की नीतियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2015 8:08 AM
करपी (अरवल) : भाजपा से अतिपिछड़ों को जोड़ने के लिए बिहार प्रदेश भाजपा के मंत्री संजय चंद्रवंशी सोमवार को सोनभद्र वंशी प्रखंड के अतिपिछड़ा बहुल गांवों का दौरा कर लोगों से भाजपा के साथ जुड़ने का आग्रह किया. उन्होंने खड़ासीन, जिंदापुर, गुजक्ता, एकरौंजा एवं तुर्क तेलपा समेत अन्य गांवों में घूम कर भाजपा की नीतियों से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा की नीतियां समाज के सबसे निचले तबके के लोगों तक पहुंचाना है.
धर्म निरपेक्षता के नाम पर राजनीति कर रहे दल समाज, समुदाय एवं जाति का भय दिखा कर भावनात्मक शोषण कर रहे हैं. मुसलमानों को भाजपा का भय दिखा कर वोट लेते हैं. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो सभी जाति-धर्मो को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है. अति पिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी ने कहा कि जिले में एक लाख से अधिक अतिपिछड़ा समाज के मतदाता हैं, जिसमें कम से कम 25 हजार लोगों को भाजपा से जोड़ा जायेगा. इनके साथ जल प्रबंधन मंच के जिलाध्यक्ष नारायण शर्मा, राम गोविंद चंद्रवंशी, राजदेव चंद्रवंशी समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version