9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ पर संगोष्ठी

अरवल : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पर जिले में विभिन्न जगहों पर जागरूकता के लिए संगोष्ठी व जागरूकता रैली निकाली गयी. मुख्यालय शहर के बैदराबाद में जदयू नेत्री मंजु देवी के नेतृत्व में जागरूकता रैली गोला रोड होते हुए बैदराबाद बाजार में निकाली गयी. बिहार लोक अधिकार मंच, छरियारी मठिया के बैनर लते महादेव बिगहा […]

अरवल : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पर जिले में विभिन्न जगहों पर जागरूकता के लिए संगोष्ठी व जागरूकता रैली निकाली गयी. मुख्यालय शहर के बैदराबाद में जदयू नेत्री मंजु देवी के नेतृत्व में जागरूकता रैली गोला रोड होते हुए बैदराबाद बाजार में निकाली गयी. बिहार लोक अधिकार मंच, छरियारी मठिया के बैनर लते महादेव बिगहा में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया एवं नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया.
इस अवसर पर अपने संबोधन में जदयू नेत्री मंजु देवी ने कहा कि केंद्र की सरकार महिलाओं को सशक्तीकरण करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है, जिसके कारण आधी आबादी को अनेक प्रकार की मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है. जबकि, बिहार की सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही हैं. खासकर महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देकर महिलाओं को अपने अधिकार देने का काम किया है.
वहीं, संगोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश में महिलाओं कि लिंगानुपात की कमी एक सामाजिक संकट बनता जा रहा है. बालिका भ्रूण हत्या, बाल विवाह, यौन हिंसा, बाल व्यापार जैसे कारणों से विगत कुछ दशकों से महिलाओं के अधिकार का हनन हो रहा है. इसके प्रति समाज जागरूक एवं संवेदनशील नहीं हुआ, तो भारतीय समाज अपनी शांति एवं श्रेष्ठ सांस्कृतिक पहचान को खो देगा.
इसके लिए महिलाओं को आगे आ कर बेटी के जन्म के अवसर पर मिठाइयां बांटने की संस्कृति को अपनाना होगा. समाज की आधी आबादी को शिक्षित किये बगैर संपूर्ण समाज का विकास नहीं हो सकता. इस अवसर पर राधिका देवी, उषा देवी, मनीषा देवी, मधु वर्मा, रामलखन भारती, जिम्मेदार सिंह,वीरेंद्र दुबे, उर्मिला देवी, पूनम देवी के अलावा अन्य वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें