मैट्रिक की परीक्षा 17 मार्च से
अरवल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले में आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा कई प्रकार की तैयारियों को अंतिम निर्णय देने की कवायद चल रही है. 17 मार्च से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर 11 हजार […]
अरवल : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले में आठ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसके लिए शिक्षा विभाग द्वारा कई प्रकार की तैयारियों को अंतिम निर्णय देने की कवायद चल रही है. 17 मार्च से आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर 11 हजार छात्र व सात हजार छात्रएं परीक्षा में शामिल होंगी.
इसके लिए उमैराबाद उच्च विद्यालय, मोदानी सिंह महाविद्यालय, एसजीएस कुर्था के केंद्रों पर छात्रओं के केंद्र बनाये गये हैं. इसके अलावा जीए उच्च विद्यालय, अरवल, बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय, अरवल, फतेहपुर संडा कॉलेज, राजकीय मध्य विद्यालय, बैदराबाद एवं उच्च विद्यालय, कुर्था केंद्र पर छात्रों के लिए केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में आयोजित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अलग-अलग केंद्र बनाये गये हैं. सभी केंद्रों पर तीस परीक्षार्थियों पर एक वीक्षक की तैनाती की जायेगी. परीक्षा के दौरान उमैराबाद उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 1371 एवं द्वितीय पाली में 1358 परीक्षार्थी भाग लेंगे. गोदानी सिंह महाविद्यालय में प्रथम पाली में 873 एवं द्वितीय पाली में 885, एसजीएस कुर्था परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में 1300 एवं द्वितीय पाली में 1290 परीक्षार्थी भाग लेंगे.
बालिका इंटर स्तरीय विद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में 1200 एवं द्वितीय में 1162, जीए इंटर स्तरीय विद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में 1141 व द्वितीय पाली में 1123, फतेहपुर संडा महाविद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में 1283 एवं द्वितीय पाली में 1282, कुर्था उच्च विद्यालय केंद्र पर प्रथम पाली में 824 एवं द्वितीय पाली में 835, राजकीय मध्य विद्यालय, बैदराबाद केंद्र पर प्रथम पाली के दौरान 611 एवं द्वितीय पाली में 613 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इस संदर्भ में डीइओ सुरेंद्र नाथ साह ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा संचालन के लिए सभी बिंदुओं पर सतर्कता बरती जा रही है. 12 मार्च के बाद वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी जायेगी. मैट्रिक की परीक्षा 17 मार्च से 24 मार्च तक होगी.