सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड न होने से मरीज परेशान
अरवल(नगर) : सदर अस्पताल में पिछले 11 महीनों से अल्ट्रासाउंड को जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा भुगतान नहीं करने से अल्ट्रासाउंड के संचालक सुधीर कुमार ने बंद करने की धमकी दी है. मालूम हो कि अल्ट्रासाउंड के संचालक सुधीर कुमार ने बताया कि भुगतान के लिए सिविल सजर्न, जिला पदाधिकारी सहित वरीय कई अधिकारी से गुहार […]
अरवल(नगर) : सदर अस्पताल में पिछले 11 महीनों से अल्ट्रासाउंड को जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा भुगतान नहीं करने से अल्ट्रासाउंड के संचालक सुधीर कुमार ने बंद करने की धमकी दी है. मालूम हो कि अल्ट्रासाउंड के संचालक सुधीर कुमार ने बताया कि भुगतान के लिए सिविल सजर्न, जिला पदाधिकारी सहित वरीय कई अधिकारी से गुहार लगायी है, लेकिन आज तक भुगतान नहीं हो पाया.
सदर अस्पताल में जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा निविदा आमंत्रित किया गया था. निविदा में कई लोगों ने भाग लिया, लेकिन निविदा मेरे पक्ष में खुला. कार्य प्रारंभ करने के लिए एकरारनामा के समय यह तय हुआ था कि भुगतान नियमित समय पर होगा. रह–रह कर भुगतान नहीं होने पर अल्ट्रासाउंड बंद हो जाता है. यही हालात एक्स–रे मशीन की है. भुगतान के अभाव में सदर अस्पताल में एक्स–रे मशीन बंद है.