अरवल एसपी राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित

अरवल (सदर) : पुलिस सेवा में कार्यरत अरवल पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह को उत्कृष्ट सेवा के लिए इस वर्ष राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पुलिस मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा. अरवल के एसपी आनंद कुमार सिंह ने अरवल जिले में भी अपने पदस्थापन के अल्प समय में भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2013 2:51 AM

अरवल (सदर) : पुलिस सेवा में कार्यरत अरवल पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह को उत्कृष्ट सेवा के लिए इस वर्ष राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है. महामहिम राष्ट्रपति द्वारा पुलिस मेडल देकर सम्मानित किया जायेगा.

अरवल के एसपी आनंद कुमार सिंह ने अरवल जिले में भी अपने पदस्थापन के अल्प समय में भी बहुत अच्छे कार्य किये हैं. उन्होंने बाथे नरसंहार के फरारी अभियुक्त धर्मा शर्मा सहित कई नक्सली नेताओं को पकड़ने के अलावे विधि व्यवस्था में जो कार्य किये हैं, वह प्रशंसनीय है.

राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए चयन होने पर एसपी आनंद कुमार सिंह को पुलिस उपाधीक्षक राजकिशोर प्रसाद पुलिस इंस्पेक्टर शकील अहमद खां, नगर थानाप्रभारी शैलेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के लोगों ने बधाई दी है.

Next Article

Exit mobile version