जिले में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

* डीएम–एसपी ने परेड का निरीक्षण किया * न्याय के साथ विकास के नारे को जन–जन तक पहुंचाने में सबका सहयोग जरूरी : डीएम अरवल (सदर) : जश्न–ए–आजादी अरवल जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ धूमधाम से मनायी गयी. मुख्य समारोह स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित किया गया. जहां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2013 1:35 AM

* डीएमएसपी ने परेड का निरीक्षण किया

* न्याय के साथ विकास के नारे को जनजन तक पहुंचाने में सबका सहयोग जरूरी : डीएम

अरवल (सदर) : जश्नआजादी अरवल जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ धूमधाम से मनायी गयी. मुख्य समारोह स्थानीय गांधी मैदान में आयोजित किया गया.

जहां जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से सैफ, बीएमपी, सीआइएसएफ, डीएपी, बिहार गृह रक्षा वाहिनी, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित सुंदर एवं आकर्षक परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली.मुख्य समारोह स्थल पर जिला पदाधिकारी ने तिरंगा झंडा फहराते हुए उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी दिलाने में वीरगति प्राप्त किये जवानों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं.

उन्होंने कहा कि देश की प्रगति के साथ बिहार में भी विकास की गति तेज है. राज्य सरकार ने न्याय के साथ विकास की नारा दिया है. उसे हम सब मिल कर वास्तविक लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा जिले में भी चहूंमुखी विकास हो रहा है.

* महादलित परिवार को हर घर में शौचालय बनेगा : डीएम स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने महादलित बस्ती में पहुंच कर महादलित परिवारों के साथ झंडात्तोलन किया. जिला पदाधिकारी ने ग्राम ओझा विगहा में तेज मूसलधार बारिश के बाद भी छाता लगा कर पैदल पहुंच कर झंडात्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया.

उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास के लिए वचनबद्ध है. सभी महादलित परिवार अपनेअपने घर में शौचालय बनाने के लिए आवेदन दे. राशि उपलब्ध करायी जायेगी. ग्रामीणों ने गांव की सड़क की समस्या को रखा. जिला पदाधिकारी ने समस्या हल करने का आश्वासन दिया.

जश्नआजादी के अवसर पर जिला समाहरणालय पर डीएम संजय कुमार सिंह, अरवल पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह, अनुमंडल कार्यालय पर एसडीओ सतीश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय पर डीएसपी राजकिशोर प्रसाद, जिला पर्षद कार्यालय पर जिला पर्षद अध्यक्ष गीता देवी, प्रखंड कार्यालय पर प्रमुख कुंती देवी, इंस्पेक्टर कार्यालय पर पुलिस इंस्पेक्टर मो शकील अहमद खां, नगर थाना पर थानाप्रभारी शैलेंन्द्र कुमार, रेडक्रॉस पर अनिल कुमार राय, नगर पर्षद कार्यालय पर अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, कलरव विद्यालय, जलपुरा में प्राचार्य दीनानाथ सिंह एवं राजनीतिक दल के नेताओं ने अपनीअपनी पार्टी कार्यालय पर झंडोत्तोलन किया और राष्ट्रीय पर्व के रूप में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया.

* स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी और निजी विद्यालय के छात्रछात्राओं ने अहले सुबह प्रभात फेरी निकाली. डीपीओ परशुराम सिंह, जयबनर्जी रामजी पासवान के नेतृत्व में इंटरस्तरीय बालिका उच्च विद्यालय, बालिका मध्य विद्यालय, वासीलपुर, उमैराबाद हाइ स्कूल, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल, असेंबली ऑफ गार्ड, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल, सेंट पॉल इंग्लिश स्कूल सहित अन्य विद्यालय के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये.

* आकर्षक का केंद्र रहा भारत माताके झांकी : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरस्वती ज्ञान मंदिर आवासीय विद्यालय के नन्हे बच्चों द्वारा ‘‘भारत माता’’ के सुंदर एवं आकर्षक झांकी निकाली गयी. छोटे बच्चों ने शहीद चंद्रशेखर आजाद, खुदीराम बोस, राजगुरु आदि की वीरगाथा को ज्वलंत बनाने का काम किया. इस दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी.

* धूमधाम से मनाया गया स्वंतत्रता दिवस

किंजर (अरवल) में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को निजी एवं सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने प्रभात फेरी निकाला. इस अवसर पर किंजर थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रध्वज को सलामी दी. थाना परिसर में स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत एवं एक से बढ़कर एक देश भक्ति गीत गाया.

इस मौके पर 80 वर्षीय स्वतंत्रता सेनानी मुंद्रिका सिंह को थानाध्यक्ष ने शाल देकर सम्मानित किया. वहीं किंजर पंचायत भवन में उप मुखिया प्रेम कुमार, किंजर उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, मध्य विद्यालय किंजर में प्रधानाध्यापक मुन्नी लाल चौधरी, कामता प्रसाद सिंह महाविद्यालय में प्राचार्य रविंद्र कुमार सिंह, परियारी पंचायत में मुखिया अर्जुन ठाकुर, नगवां पंचायत में मुखिया सुभाष शर्मा, पशु अस्पताल किंजर में डा. शैलेश कुमार, अतौलह पावर ग्रीड में एसडीओ जोकु सिंह, वि सोहसा में प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद सिंह, वि हाजीपुर प्रधानाध्यापक विवेक कुमार, वि करहरी में प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने ध्वजारोहण किया.

ध्वजारोहण के समय सभी जगहों पर गण्यमान्य लोग एवं छात्रछात्रएं मौजूद थी. इस अवसर पर सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में दिन भर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन चलता रहा. शांतिपूर्ण माहौल में स्वतंत्रता दिवस संपन्न हो गया.

* खूब बिकी जलेबी : किंजर(अरवल)में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जलेबी के लिए मिठाई की दुकानों पर दिन भर भीड़ लगी रही. लोग अपनी आवश्यकतानुसार खरीदारी करते देखे गये. वहीं बाजारों में जलेबी 70 से 80 रुपये किलो बिकी. अधिक बिक्री होने से दुकानदार काफी प्रसन्न दिखे.

कुर्था (अरवल)प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय पर प्रखंड प्रमुख अमरेंद्र सिंह ने झंडोत्तोलन किया, तो पुलिस निरीक्षक कार्यालय पर इंस्पेक्टर रामनरेश शर्मा, थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार शहीद श्याम बिहारी बेनीपुरी स्मारक पर इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ अरुण कुमार सिंह, मध्य विद्यालय में भोलानाथ सिंह, मानिकपुर ओपी मे ओपी अध्यक्ष पवन कुमार, उच्च विद्यालय में प्राचार्य नवविधानचल राय ने झंडोत्तोलन किया एवं तमाम निजी एवं सरकारी संस्थानों में भी झंडोत्तोलन किया गया.

वहीं कई जगहों पर स्वतंत्रता दिवस पर झांकियां निकाली गयीं तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम रही. वहीं थाना परिसर में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार द्वारा विकलांग बच्चों के बीच एकएक हजार नगद राशि का वितरण किया गया, तो कई बच्चों का प्रत्येक माह का ट्यूशन फी देने का बीड़ा उठाया. ऐसे सराहनीय कार्य को लेकर प्रखंड के तमाम समाजसेवियों ने थानाध्यक्ष की भूरिभूरि प्रशंसा की.

महेन्दिया(अरवल)प्रतिनिधि के अनुसार स्वतंत्र भारत की 67वीं वर्षगांठ पूरे धूमधाम से मनायी गयी. स्वतंत्रता दिवस के रंग में पूरे क्षेत्र के लोग रंगे नजर आये. प्रखंड क्षेत्र के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा फहराया गया. करपी प्रखंड क्षेत्र के मियांबाग महादलित टोले में स्थानीय विधायक चितरंजन कुमार की उपस्थिति में टोले के सोमारू राजवंशी ने ध्वजारोहण किया.

इस मौके पर अपने बीच विधायक को पाकर महादलित टोले के लोग काफी खुश नजर रहे थे. इस मौके पर विधायक ने टोले के लोगों को राष्ट्रप्रेम का पाठ पढ़ाया. उन्होंने कहा कि महादलितों के उत्थान के लिए भाजपा कृत संकल्पित है. विधायक ने स्वतंत्रता के मायने सिखाते हुए कहा कि लोगों में नैतिकता के साथ देश पर मर मिटने का जज्बा भी होनी चाहिए.

झंडोत्तोलन के बाद टोले के लोगों के बीच जलेबी बांटी गयी. इस मौके पर करपी भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष वेंकटेश शर्मा, भाजपा नेता आनंद चन्द्रवंशी, गुडू शर्मा, शहर तेलपा ओपी प्रभारी ब्रजेश कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे. इधर करपी प्रखंड मुख्यालय में नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख नाथुन ठाकुर तथा वंशी प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख योगेंद्र प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया.

वंशी थाने में ओपी प्रभारी संत लाल सिंह, करपी थाना में थानाध्यक्ष मनीष कुमार, शहर तेलपा ओपी में प्रभारी ब्रजेश कुमार, वंशी उच्च विद्यालय में मोहन राम, करपी प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में राहुल शेखर, भाजपा प्रखंड कार्यालय में वेंकटेश शर्मा, जदयू प्रखंड कार्यालय में नवीन कुमार, राजद कार्यालय में अलख पासवान, सहदेव प्रसाद महाविद्यालय में लालदेव सिंह, कोचहसा पंचायत भवन में मुखिया शीला देवी, मध्य विद्यालय में मो तौहीर अंसारी आदि लोगों ने झंडोत्तोलन किया

इस मौके पर मुख्यालय स्थित गुरुकुल कान्वेंट स्कूल में बच्चों द्वारा आकर्षक झांकी भी निकाली गयी. भारत माता, कृष्ण, सरस्वती के वेश धारण किये नन्हे बच्चों ने सभी का मन मोह लिया. वहीं करपी स्थित पारा माउंट आवासीय विद्यालय के बच्चों द्वारा नाटक का मंचन किया गया.

जबकि कलेर प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ सच्चिदानंद झा, कलेर थाना में थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह, महेन्दिया थाना में हीरालाल दास, प्रखंड जदयू कार्यालय में राजीव कुमार, भाजपा कार्यालय में संतोष कुमार, राजद कार्यालय में इमरान खां, शिवदेनी सिंह महाविद्यालय में विजय रजक, परसबिगहा थाना में संजय कुमार तथा गुरुकुल आइडियल स्कूल में प्राचार्य ओझा जी ने तिरंगा झंडा फहराया. इस मौके पर महेन्दिया बाजार स्थित सहारा कार्यालय में स्कूली बच्चों के बीच वादविवाद प्रतियोगिता कराया गया,जिसमें सफल छात्रों को सहारा द्वारा सम्मानित किया गया.

Next Article

Exit mobile version