झूठी घोषणा कर भाजपा ने जनता को ठगा
अरवल : प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा के द्वारा काला धन वापसी की घोषणा धरातल पर नहीं देखे जाने के विरुद्ध राजद जिला इकाई ने संघर्ष तेज करने का एलान किया है. इसके लिए जिला इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष रामाशीष सिंह रंजन की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में की गयी. जिला अध्यक्ष ने […]
अरवल : प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा के द्वारा काला धन वापसी की घोषणा धरातल पर नहीं देखे जाने के विरुद्ध राजद जिला इकाई ने संघर्ष तेज करने का एलान किया है. इसके लिए जिला इकाई की बैठक जिला अध्यक्ष रामाशीष सिंह रंजन की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में की गयी.
जिला अध्यक्ष ने कहा कि झूठी घोषणा कर भाजपा ने जनता को ठग कर अपने पक्ष में मतदान करवाया. नरेंद्र मोदी की पार्टी चुनाव के दौरान मतदाताओं से वादा किया था कि उनकी सरकार बनेगी, तो 100 दिनों के अंदर काला धन भारत ला कर प्रत्येक नागरिक के खाता में 10 से 15 लाख रुपये देगी, लेकिन कालाधन वापसी क ी जगह उनकी सरकार भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगी है. इसके विरुद्ध बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल 15 मार्च को राजभवन कूच करने का निर्णय लिया है. काला धन की वापसी के मामले पर राजद सक्रिय रूप से संघर्ष तेज कर दबाव बनायेगी. बैठक में राम उदय उपाध्याय, झून्ना सिंह, उमेश पासवान, अलख पासवान, अशोक सम्राट, अरुण कुमार के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.