ट्रैक्टर से कुचल कर वृद्ध की मौत
करपी (अरवल) : स्थानीय थाने के करपी-शहर तेलपा मुख्य मार्ग पर जेन्हा मोड़ के निकट तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर ने बघरा गांव निवासी 50 वर्षीय रघुवंश सिंह को कुचल दिया, जिसे थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने करपी पीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतक अहरपुर (कुर्था) […]
करपी (अरवल) : स्थानीय थाने के करपी-शहर तेलपा मुख्य मार्ग पर जेन्हा मोड़ के निकट तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर ने बघरा गांव निवासी 50 वर्षीय रघुवंश सिंह को कुचल दिया, जिसे थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने करपी पीएचसी ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतक अहरपुर (कुर्था) से इलाज करा कर लौट रहा था.
आक्रोशित लोगों ने मुंबई ट्रेड यूनियन के नेता राजेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में करपी में जगदेव चौक के निकट सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही वरीय उपसमाहर्ता सह प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी अशोक कुमार एवं बीडीओ अखिलेश्वर कुमार ने जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा-बुझा कर जाम समाप्त करवाया. पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये नगद तथा कबीर अंत्येष्टि के तहत 15 सौ रुपये दिये गये. साथ ही पदाधिकारियों ने नियमानुसार अन्य सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. इसके उपरांत पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल, अरवल भेजा.
मृतक के पुत्र रामानुज सिंह के बयान पर अज्ञात वाहन चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. जबकि चालक भागने में सफल रहा. राजद नेता राम केवल सिंह यादव समेत अन्य ने मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी तथा पांच लाख रुपये मुआवजा देने की मांग सरकार से की है.