बिहार में गिर रहा शिक्षा का स्तर : कल्पना
कुर्था (अरवल) : सूबे में लगातार शिक्षा का स्तर गिर रहा है. पांचवीं व छठी क्लास के बच्चे व बच्चियों को अपना नाम तक लिखने नहीं आता है. उक्त बातें कुर्था प्रखंड मुख्यालय में स्कूली छात्र-छात्रओं की छात्रवृत्ति राशि में वृद्धि की मांग को लेकर आयोजित एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए अरवल के […]
कुर्था (अरवल) : सूबे में लगातार शिक्षा का स्तर गिर रहा है. पांचवीं व छठी क्लास के बच्चे व बच्चियों को अपना नाम तक लिखने नहीं आता है. उक्त बातें कुर्था प्रखंड मुख्यालय में स्कूली छात्र-छात्रओं की छात्रवृत्ति राशि में वृद्धि की मांग को लेकर आयोजित एक दिवसीय धरना को संबोधित करते हुए अरवल के चेयरमैन कल्पना देवी ने कहीं.
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न् भोजन योजना लूट का जरिया बन गया है. शिक्षक से लेकर प्रधानाध्यापक तक का ध्यान सिर्फ लूट पर लगी रहती है. अधिकारी भी इस मामले में सजग नहीं दिखते. वह भी जांच के नाम पर महज खानापूर्ति करते हैं. वहीं, कुर्था भाग-दो के जिप सदस्या चंपा देवी ने कहा कि झारखंड की तर्ज पर बिहार के भी सरकारी विद्यालयों के छात्रों की छात्रवृत्ति दोगुनी की जाय. उन्होंने कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था बिल्कुल चौपट हो गया है. समय रहते अगर छात्रवृत्ति राशि में वृद्धि नहीं की गयी, तो इसके खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा. सभा की अध्यक्षता एआरइडीएसओ के दीपक कुमार ने की. मौके पर रवींद्र नाथ मिश्र, रूपेश कुमार, राजेश कुमार, शीलमंती देवी, गणोश दास समेत सैकड़ों छात्रएं उपस्थित थीं.