22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली के लिए तरस रहे लोग

करपी (अरवल) : छक्कन विगहा के लोग नेताओं द्वारा ठगे जा रहे हैं. पुलिया बाबा के नाम से मशहूर विधायक सत्यदेव कुशवाहा भी नाले पर पुल नहीं बना सके. प्रखंड क्षेत्र की अईयारा पंचायत अंतर्गत छक्कन विगहा गांव की यही सूरत -ए- हाल है. जैसा कि आज के परिवेश में मूलभूत सुविधाओं से यह गांव […]

करपी (अरवल) : छक्कन विगहा के लोग नेताओं द्वारा ठगे जा रहे हैं. पुलिया बाबा के नाम से मशहूर विधायक सत्यदेव कुशवाहा भी नाले पर पुल नहीं बना सके. प्रखंड क्षेत्र की अईयारा पंचायत अंतर्गत छक्कन विगहा गांव की यही सूरत -ए- हाल है.
जैसा कि आज के परिवेश में मूलभूत सुविधाओं से यह गांव महरूम है. प्रखंड मुख्यालय से लगभग आठ किलोमीटर की दूरी पर बसा यह गांव आज भी बदहाल है. यहां के लोगों को बिजली नसीब नहीं है.
वैसे कई दशक पूर्व बिजली थी, लेकिन आज कहीं – कहीं सिर्फ खंभे ही नजर आते हैं. शाम होते ही यह गांव अंधेरे में डूब जाता है. जबकि इस गांव के आधे से एक किलोमीटर के दायरे में बसा गांव रामपुर, पटना जिले के मुंगीला , ब्रrापुरा कोसडीहरा , जम्हारू आदि गांव बिजली से रोशन हैं. लगभग ढ़ाई हजार की आबादी वाले इस गांव में प्राथमिक विद्यालय तो जरूर हैं, लेकिन उच्च विद्यालय की शिक्षा के लिए अइयारा या फिर पटना जिले के बदौली इमामगंज जाना पड़ता है.
आज तक नाला पर एक पुल नहीं बन सका, जबकिआसपास के गांवों में सड़कें बन गयी हैं. नेता जी चुनाव में नाला पर पुल बनाने की सौ फीसदी गारंटी देते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वे अपने वादे भूल जाते हैं. पूर्व के वर्षो में आसपास के गांवों में नक्सली गतिविधियां तेज रही हैं. दो माह पूर्व ही गांव के आधे किलोमीटर की दूरी पर पटना जिले के ब्रrापुरा नाला पर मुंगिला के चार मच्छुआरों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. वैसे तो इस गांव के लोग हमेशा दहशत के साये में रहते हैं. इसके बावजूद भी आवागमन को सुदृढ़ करने के लिये गांव के निकट नाला पर पुल का निर्माण करवाना कोई भी राज नेता मुनासिब नहीं समझते. वैसे बीते वर्ष स्थानीय विधायक ने पुल बनाने के लिए लोगो को आश्वासन भी दिया था कि शीघ्र ही इसका टेंडर निकलेगा और पुल का निर्माण होगा. लेकिन आज तक कुछ नहीं हो सका. ग्रामीणों की मानें तो जिस स्थान पर पुल बनाना है वह पटना जिले में पड़ता है. इसी बजह से विधायक ने उस स्थान पर पुल बनाने में अब असहमति जतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें