महिला शिक्षित होगी, तो दो परिवार शिक्षित होंगे

करपी (अरवल) : मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के प्रांगण में मंगलवार को बिहार दिवस का भव्य आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र नाथ साह ने किया. मौके पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. उपस्थित छात्र-छात्राओं , नवसाक्षरों, प्रेरकों व टोला सेवकों को संबोधित करते हुए डीइओ ने कहा कि बिहार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 6:46 AM
करपी (अरवल) : मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन के प्रांगण में मंगलवार को बिहार दिवस का भव्य आयोजन हुआ, जिसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र नाथ साह ने किया. मौके पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं.
उपस्थित छात्र-छात्राओं , नवसाक्षरों, प्रेरकों व टोला सेवकों को संबोधित करते हुए डीइओ ने कहा कि बिहार का इतिहास गौरवमयी रहा है. यह धरती चंन्द्रगुप्त मौर्य, सम्राट अशोक, बुद्ध व महावीर की रही है. बिहार आज हर क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा है.
बिहार को और आगे ले जाने के लिए यहां की आधी आबादी अर्थात महिलाओं की शिक्षा एवं सशक्तीकरण पर जोर देना होगा. सरकार द्वारा भी महिलाओं को शिक्षित करने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. महिला शिक्षित होगी, तो दो परिवार शिक्षित होगा. सरकार द्वारा टोला सेवकों एवं प्रेरकों को जो जिम्मेवारी सौंपी गयी है, उसे ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें, तो राज्य साक्षरता के क्षेत्र में अन्य राज्यों से आगे निकल जायेगा. समारोह का संचालन शिक्षक युगल किशोर ने किया, जबकि समारोह की अध्यक्षता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान गिरजेश कुमार ने की. मौके पर प्रखंड समन्वयक अरुण कुमार भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version