सरोवरों में स्नान कर खरना का प्रसाद किया ग्रहण

अरवल (ग्रामीण) : चार दिवसीय चैती छठ व्रत के दूसरे दिन व्रतियों ने सरोवरों व नदियों में डुबकी लगा कर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की. इसके बाद शाम को पूजा-अर्चना के उपरांत खरना का प्रसाद ग्रहण किया. छठ व्रत को लेकर पूरे इलाके में भक्तिमय वातावरण कायम है. व्रत के तीसरे दिन भगवान भास्कर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 6:46 AM
अरवल (ग्रामीण) : चार दिवसीय चैती छठ व्रत के दूसरे दिन व्रतियों ने सरोवरों व नदियों में डुबकी लगा कर भगवान भास्कर की पूजा-अर्चना की. इसके बाद शाम को पूजा-अर्चना के उपरांत खरना का प्रसाद ग्रहण किया. छठ व्रत को लेकर पूरे इलाके में भक्तिमय वातावरण कायम है.
व्रत के तीसरे दिन भगवान भास्कर को अर्घ देने के लिए जिले से लोग उल्लास, मधुश्रवां, देव, देवकुंड के लिए प्रस्थान किये, जबकि स्थानीय सोन नदी, बेलसार सूर्य मंदिर, मोथा सूर्य मंदिर, बख्तारी सूर्य मंदिर के समीप भगवान भास्कर को अघ्र्य देने की तैयारी कर रहे हैं. जिले स्थित कई सूर्य मंदिरों के समीप मंगलवार को व्रत के लिए काफी संख्या में लोग जुटे हुए हैं. इधर नप अध्यक्ष नित्यानंद सिंह ने कई स्थानीय घाटों का निरीक्षण कर साफ-सफाई व व्रतियों को अघ्र्य देने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए नप कर्मियों एवं वार्ड सदस्यों को भरपूर ख्याल रखने का निर्देश दिया. जनकपुर घाट पर नप द्वारा व्रतियों की सुविधा के लिए टेंट भी लगाने को कहा.

Next Article

Exit mobile version