21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुष्ठ रोग कोई लाइलाज बीमारी नहीं है : सीएस

अरवल (ग्रामीण) : सिविल सजर्न कार्यालय में जनप्रतिनिधियों का एकदिवसीय जिला कुष्ठ नियंत्रण इकाई द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सिविल सजर्न डॉ ललित मोहन शर्मा ने की. वहीं, प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन नप अध्यक्ष नित्यानंद सिंह ने किया. इस दौरान सिविल सजर्न ने बताया कि कुष्ठ रोग कोई लाइलाज बीमारी नहीं है. […]

अरवल (ग्रामीण) : सिविल सजर्न कार्यालय में जनप्रतिनिधियों का एकदिवसीय जिला कुष्ठ नियंत्रण इकाई द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सिविल सजर्न डॉ ललित मोहन शर्मा ने की. वहीं, प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन नप अध्यक्ष नित्यानंद सिंह ने किया.
इस दौरान सिविल सजर्न ने बताया कि कुष्ठ रोग कोई लाइलाज बीमारी नहीं है. सही समय पर कुष्ठ के लक्षणों की जांच करा कर चिकित्सक सलाह के अनुसार दवा खाने से यह रोग बिल्कुल ठीक हो जाता है.
अगर किसी भी व्यक्ति में कुष्ठ का लक्षण पाये गये, तो वे निकटतम अस्पताल में जाकर चिकित्सकों से सलाह लेकर दवा लें. वहीं, नप अध्यक्ष नित्यानंद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कुष्ठ से मुक्ति पाने के लिए चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों को भी आगे आ कर सहयोग करने की आवश्यकता है.
अगर किसी भी वार्डो व अन्य गांवों में कुष्ठ रोगियों की जानकारी मिले, तो वे उन्हें सहयोग कर चिकित्सकों के पास अवश्य पहुंचाने का काम करें. सभी लोग इस रोग के निदान के लिए सजग नहीं होंगे, तब तक इस रोग से मुक्ति नहीं मिलेगी. वार्ड पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में प्रशिक्षण में बतायी गयी बातों की जानकारी देने के साथ कुष्ठ रोगियों को सहायता पहुंचाने का काम सुनिश्चित करने का काम करें. मौके पर डीएस विजय कुमार सिन्हा, डीपीएम मुक्ता भारती, सभी वार्ड पार्षद के अलावा अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें