Advertisement
केयाल परियोजना के कार्य में लायी जायेगी तेजी
करपी (अरवल) : रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार ने मंगलवार को करपी एवं वंशी प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों से पांच अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित किसान-नौजवान रैली में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि पटना में […]
करपी (अरवल) : रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष सह जहानाबाद के सांसद डॉ अरुण कुमार ने मंगलवार को करपी एवं वंशी प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों का दौरा कर लोगों से पांच अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में आयोजित किसान-नौजवान रैली में शामिल होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि पटना में आहूत रैली की सफलता के लिए मुङो कई जिलों का जिम्मा दिया गया है, लेकिन अरवल-जहानाबाद मेरा कार्य क्षेत्र है. इन दोनों जिलों से रिकार्ड संख्या में आप सभी रैली में पहुंचें. इसके उपरांत करपी में प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि आज किसानों को लुटने व ठगने वाले लोग उपवास पर बैठ रहे हैं, तो कोई पदयात्रा कर किसानों को बरगला रहे हैं.
रालोसपा खेत-खलिहानों से जुड़ी पार्टी है. केंद्र सरकार द्वारा लायी गयी भूमि अधिग्रहण बिल पर रालोसपा को कुछ आपत्तियां थीं, जिससे सरकार को अवगत कराया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने नौ संशोधन किये. अब यह बिल बिल्कुल किसानों के हित में है. बिहार की नीतीश सरकार में तो भ्रष्टाचार, अपहरण, हत्या व लूट जैसी घटनाएं नित्य नये रिकार्ड बना रही है. इनके राज में 10 चीनी मिलों को बड़े-बड़े सौदागरों के हाथ बेच दिया गया. नौबतपुर पटना के पास चीनी मिल के लिए ली गयी जमीन उद्योगपति विजय माल्या को दे दी गयी और उसपर आज वियर (शराब) की फैक्टरी बनी है.
उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल पर हाय-तोबा मचाने वाली कांग्रेस हरियाणा में औने-पौने दाम पर किसानों से जमीन लेकर मॉल और माल बनाने के लिए बेच दिया, जो किसी से छुपी नहीं है. राज्य सरकार पर धान खरीदने में की जा रही कंजूसी पर चुटकी लेते हुए कहा कि सरकार धान खरीदना नहीं चाह रही. अगर किसानों का धान ज्यादा खरीदा जायेगा, तो इन्हें बोनस देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हमीदनगर परियोजना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है. वह जहां छोड़ कर गये थे, वह कार्य आज वहीं पड़ा है.
उन्होंने कहा कि हमीदनगर परियोजना एवं केयाल नहर परियोजना के कार्य में पुन: तेजी लायी जायेगी. जहानाबाद स्थित सेंट्रल स्कूल किराये के मकान में चल रहा है, उसे 26 करोड़ रुपये दिये गये हैं. नवोदय विद्यालय, अरवल, जहानाबाद के निर्माण के लिए शेष राशि उपलब्ध करा दी गयी है. अरवल में भी सेंट्रल स्कूल के लिए अगर सरकार जमीन दे, तो यहां भी सेंट्रल स्कूल बनाया जायेगा. जहानाबाद से पटना छह लेन वाला रोड बनेगा. जहानाबाद से पहले तीन नेशनल हाइवे दिया था अब एक और नेशनल हाइवे दिया गया है. इन चारों हाइवे को जल्द ही निर्माण का कार्य कराया जायेगा.
पटना के गांधी मैदान में आयोजित रैली में राज्य सरकार की पूरी कलई खोली जायेगी. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का पक्ष लेते हुए कहा कि नीतीश ने मांझी का अपमान किया है. आनेवाले समय में दलित, महादलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा, अतिपिछड़ा सब मिल कर नीतीश कुमार के अहंकार को चकनाचूर कर नया बिहार एनडीए के नेतृत्व में बनेगा. इनके साथ रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शिव कुमार सिंह, प्रदेश सचिव सह मीडिया प्रभारी चंद्रभूषण भट्ट, मगध प्रभारी पप्पू वर्मा, प्रखंड अध्यक्ष कामता सिंह, मुक्तेश्वर कुशवाहा, टुनटुन कुशवाहा, विनोद राय समेत दर्जनों लोग थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement