Advertisement
काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे गृहरक्षक
अरवल (ग्रामीण) : जिला गृहरक्षकों की बैठक जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष जयराम सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई गृहरक्षकों ने भाग लिया. बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष जयराम सिंह ने बताया कि केंद्रीय समिति द्वारा लिये गये निर्णय को सभी गृहरक्षकों ने मान लिया था. पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दो-दो बार घोषणा करने के पश्चात मंत्री […]
अरवल (ग्रामीण) : जिला गृहरक्षकों की बैठक जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष जयराम सिंह की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कई गृहरक्षकों ने भाग लिया. बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष जयराम सिंह ने बताया कि केंद्रीय समिति द्वारा लिये गये निर्णय को सभी गृहरक्षकों ने मान लिया था.
पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा दो-दो बार घोषणा करने के पश्चात मंत्री परिषद की बैठक में पास किये गये निर्णय जैसे सेवानिवृत्ति की आयु सीमा 58 वर्ष से बढ़ा कर 60 वर्ष, भत्ता 300 रुपये प्रतिदिन से बढ़ा कर 400, यात्रा भत्ता 20 रुपये से बढ़ा कर 50 रुपये प्रतिदिन करने एवं सेवानिवृत्ति के पश्चात तीन लाख रुपये एकमुश्त निर्गत करने की स्वीकृति प्रदान की गयी थी, लेकिन बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व के सभी निर्णयों को रद्द कर दिया गया.
वर्तमान मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृति किये गये निर्णयों को रद्द करने के खिलाफ दो अप्रैल से छह अप्रैल तक गृहरक्षक काला बिल्ला लगा कर कार्य करेंगे. आठ अप्रैल को अपनी मांगों के समर्थन में एकदिवसीय धरना डीएम कार्यालय के समक्ष देने का निर्णय लिया गया है. वहीं, पटना के गांधी मैदान में 13 अप्रैल को रैली व प्रदर्शन करने व आर ब्लॉक चौराहे पर एकदिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया है. इस अवसर पर संघ जिला सचिव प्रेमाधार प्रसाद गुप्ता, बद्री सिंह, जमादार सिंह, नारायण सिंह, सुरेंद्र प्रसाद के अलावा अन्य गृह रक्षक सदस्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement