आठ को पटना में शिक्षकेतर कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन

कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के जगदेव कॉलेज में अरवल जिले के सभी वित्तरहित कर्मियों की बैठक जगदेव कॉलेज के प्राचार्य राम उदय नारायण की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें अरवल जिले के सभी शिक्षकेतर कर्मियों ने अपने-अपने कॉलेज बंद कर आठ अप्रैल को पटना में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. इस बाबत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2015 7:34 AM

कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के जगदेव कॉलेज में अरवल जिले के सभी वित्तरहित कर्मियों की बैठक जगदेव कॉलेज के प्राचार्य राम उदय नारायण की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इसमें अरवल जिले के सभी शिक्षकेतर कर्मियों ने अपने-अपने कॉलेज बंद कर आठ अप्रैल को पटना में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया.

इस बाबत प्रो ओम प्रकाश ने बताया कि आठ अप्रैल को अरवल जिले के समस्त वित्तरहित कॉलेजों को बंद कर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया. इस मौके पर प्रो महानंद सिंह, प्रो रामजी प्रसाद, प्रो प्रेम कुमार, प्रो रवींद्र सिंह समेत कई शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे. उक्त आशय की जानकारी प्रो ओम प्रकाश ने प्रेस बयान जारी कर दी.

आपसी विवाद में मारपीट : मखदुमपुर. टेहटा ओपी क्षेत्र के कनौली गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. मारपीट की घटना में राजू कुमार बुरी तरह घायल हो गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में राजू कुमार ने अपने पड़ोसी प्रशांत कुमार पर मारपीट किये जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version