जयंती पर भी खुली रहीं मांस-मछली की दुकानें
करपी (अरवल) : करपी एवं वंशी प्रखंड क्षेत्रों में महावीर जयंती के अवसर पर निरामिस दिवस का असर नहीं दिखा. प्रखंड क्षेत्र में स्थित बाजारों में मांस-मछली खुलेआम बिकते रहे. इसका मुख्य कारण प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता का अभाव ही नजर आता है, क्योंकि आम आदमी क्या सरकारी कर्मियों को भी शायद ही मालूम है कि […]
करपी (अरवल) : करपी एवं वंशी प्रखंड क्षेत्रों में महावीर जयंती के अवसर पर निरामिस दिवस का असर नहीं दिखा. प्रखंड क्षेत्र में स्थित बाजारों में मांस-मछली खुलेआम बिकते रहे. इसका मुख्य कारण प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता का अभाव ही नजर आता है, क्योंकि आम आदमी क्या सरकारी कर्मियों को भी शायद ही मालूम है कि महावीर जयंती निरामिस दिवस के रूप में जाना जाता है.