आमरण अनशन का किया एलान
अरवल : फर्जी मुकदमा के विरोध में मुंबई ट्रेड यूनियन एवं जन आंदोलन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में 13 अप्रैल को डीएम के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू करने का एलान किया गया है. इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष ने दी एवं बताया कि 12 मार्च को करपी के जोनहा बधरा […]
अरवल : फर्जी मुकदमा के विरोध में मुंबई ट्रेड यूनियन एवं जन आंदोलन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में 13 अप्रैल को डीएम के समक्ष अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू करने का एलान किया गया है. इसकी जानकारी समिति के अध्यक्ष ने दी एवं बताया कि 12 मार्च को करपी के जोनहा बधरा मोड़ पर साइकिल से जा रहे रघुवंश सिंह ट्रैक्टर के धक्के से जख्मी हो गये थे,
जिनकी मौत इलाज के दौरान हो गयी थी. इसके विरोध में ग्रामीणों ने आधे घंटे तक सड़क जाम किया. जाम हटवाने में उनकी भी भूमिका थी, लेकिन चार दिन बाद उनके अलावा 14 लोगों पर गैर जमानतीय धारा के तहत करपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. उन्होंने कहा कि जो लोग नौकरी पर बाहर हैं, जिनका जाम से दूर-दूर का रिश्ता नहीं है.
ऐसे आधा दर्जन लोगों को फर्जी तरीके से मुकदमे में फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि करपी थाना प्रभारी ने दुर्भावना से ग्रसित होकर लोकतंत्र का गला घोंटने का काम किया है एवं जेल का खौफ दिखा कर मनमानी तरीके से अपना साम्राज्य स्थापित करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि एक बार जमानत लेने के बजाय वे लोग सौ बार जेल जाने को तैयार हैं. ऐसे में भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ 13 अप्रैल को आमरण अनशन शुरू करने का फैसला किया गया है. उन्होंने बताया कि आमरण अनशन में 500 से अधिक लोग शामिल होंगे.