बंध्याकरण के बाद फर्श पर लिटा दी गयीं महिलाएं
करपी (अरवल) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, करपी में मंगलवार को बंध्याकरण के बाद महिलाओं को फर्श पर लिटा दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा से पूछे जाने पर बताया गया कि इन लोगों को बेड पर जाने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन नहीं जा रही हैं. बंध्याकरण के पश्चात फर्श पर […]
करपी (अरवल) : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, करपी में मंगलवार को बंध्याकरण के बाद महिलाओं को फर्श पर लिटा दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा से पूछे जाने पर बताया गया कि इन लोगों को बेड पर जाने के लिए कहा जा रहा है, लेकिन नहीं जा रही हैं.
बंध्याकरण के पश्चात
फर्श पर पड़ी गुलजार बाग निवासी सुमंती देवी एवं शांतिपुरम् निवासी वीणा देवी ने बताया कि बेड टूटा-फूटा है, उस पर इस अवस्था में लेटना मुश्किल है. विदित हो कि जनवरी माह में भी बंध्याकरण के पश्चात महिलाओं को फर्श पर लिटा दिया गया था, जिसकी सूचना मिलने के बाद डीएम ने कड़ा निर्देश देते हुए अविलंब बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था. इस संबंध में बीडीओ से पूछे जाने पर बताया कि अभी जाकर देखता हूं. यदि ऐसा होगा, तो महिलाओं को अविलंब बेड की व्यवस्था करवायी जायेगी.