इंडोर स्टेडियम के अधूरे काम को शीघ्र पूरा कराएं
तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक में डीएम ने दिया निर्देश अरवल : समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम कुंवर जंग बहादुर की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण, इंडोर स्टेडियम के अधूरे कार्य को पूरा करने एवं सूचना भवन, अरवल का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. […]
तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक में डीएम ने दिया निर्देश
अरवल : समाहरणालय सभाकक्ष में डीएम कुंवर जंग बहादुर की अध्यक्षता में तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण, इंडोर स्टेडियम के अधूरे कार्य को पूरा करने एवं सूचना भवन, अरवल का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.
बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कार्यपालक अभियंता पीएचइडी को निर्देश दिया कि शौचालय बनाने के इच्छुक व्यक्तियों को शीघ्र सरकारी सुविधा उपलब्ध कराएं. इसके साथ ही कहा गया कि शौचालय निर्माण के बाद लाभुकों को मिलनेवाली 10 हजार एवं 12 हजार की राशि सुगमता पूर्वक उपलब्ध कराएं. इसके लिए लाभुकों को भाग-दौड़ व कार्यालय का बेवजह चक्कर न लगाने पड़े, इसे हर हाल में सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. जिले में महेंदिया, बलिदाद ठाकुर विगहा के गांवों में तीन-तीन व्यक्तियों क ो शौचालय का लाभ शीघ्र देने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया.
कार्यपालक अभियंता भवन को इंडोर स्टेडियम अरवल के अधूरे कार्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा कि उक्त स्टेडियम में ऊपर की छत का शीघ्र निर्माण कराएं. प्राक्कलन के अनुसार सारी सुविधा इंडोर स्टेडियम को उपलब्ध कराने को कहा गया है. ऐसा नहीं करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की भी चेतावनी दी. इसके साथ ही सूचना भवन का निर्माण कार्य बंद होने पर शीघ्र ही कार्य को पूरा करने के लिए कठोर निर्देश दिया. क्योंकि, विभागीय सचिव प्रत्यय अमृत का आदेश है कि 14 अप्रैल, 2015 तक हर हाल में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाये.
बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता विद्युत ने बताया कि कलेर प्रखंड में विद्युतीकरण का कार्य 15 मई, 2015 से शुरू कर दिया जायेगा. बैठक में एसडीओ अशोक कुमार, जनसभा पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद के अलावा कार्यपालक अभियंता विद्युत भवन, एनएच, पीएचइडी एवं उद्योग महाप्रबंधक उपस्थित थे.