किसानों का अनशन समाप्त
कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के उत्तर कोयल वितरणी अवर प्रमंडल कार्यालय परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर कुर्था विकास मंच के संयोजक रवींद्र कुमार रवि के नेतृत्व में किसान आमरण अनशन पर थे. अनशनकारियों की स्वास्थ्य जांच आज गुरुवार को चिकित्सकों ने की तथा सतर्कता के मद्देनजर पुलिस की तैनाती कर दी गयी […]
कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के उत्तर कोयल वितरणी अवर प्रमंडल कार्यालय परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर कुर्था विकास मंच के संयोजक रवींद्र कुमार रवि के नेतृत्व में किसान आमरण अनशन पर थे. अनशनकारियों की स्वास्थ्य जांच आज गुरुवार को चिकित्सकों ने की तथा सतर्कता के मद्देनजर पुलिस की तैनाती कर दी गयी थी.
इस बीच एसडीआ सतेंद्र सिंह अनशन स्थल पर पहुंचे तथा अनशनकारियों से वार्ता की. एसडीओ ने अनशनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार कर पूरा कराने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जायेगा, जिसे अनशनकारियों ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद एसडीओ ने उन्हें जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया. अनशन पर बैद्यनाथ सिंह, भरत सिंह व रवींद्र कुमार रवि समेत कई किसान बैठे थे.