अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए बनेगा आवास
* राजस्व उगाही में तेजी लाएं : डीएमअरवल (नगर): अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए होगा आवास का निर्माण इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. उक्त बातों की जानकारी डीएम संजय कुमार सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि ए टाइप, बी टाइप, सी टाइप और डी टाइप के लिए आवास निर्माण के लिए […]
* राजस्व उगाही में तेजी लाएं : डीएम
अरवल (नगर): अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए होगा आवास का निर्माण इसके लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है. उक्त बातों की जानकारी डीएम संजय कुमार सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि ए टाइप, बी टाइप, सी टाइप और डी टाइप के लिए आवास निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार कर भेज दिया गया है.
गैरेज निर्माण के लिए भी उसका प्रस्ताव दिया गया है. समाहरणालय परिसर में सूचना भवन और कोषागार भवन के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. पर्यावरण संतुलित रखने के लिए मल्टी स्टोर भवन का निर्माण कराया जायेगा. जिला उग्रवाद प्रभावित रहने के कारण संसद से लेकर विधान मंडल तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवास बनाने के लिए पत्रचार हो चुका है.
यह जिला उपजाऊ होने के कारण भूमि का मूल्य अधिक है और समाहरणालय एनएच 110 पर अवस्थित है, जिसके कारण अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आवास निर्माण में कठिनाई हो रही है. राज्य सरकार को भेजे गये पत्र में यह दरसाया गया है कि भवन निर्माण के लिए तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन की मांग की गयी है.
उधर डीएम संजय कुमार सिंह ने राजस्व विभाग को बैठक कर इस वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुसार राजस्व संग्रह करने का निर्देश दिया. उन्होंने यह भी कहा कि इस नये वित्तीय वर्ष के प्रथम माह से ही राजस्व संग्रह करने के लिए कर्मचारी तैयार रहे ताकि आंतरिक संसाधन की कमी इस जिले में नहीं रहे. बैठक में अपर समाहर्ता राज किशोर प्रसाद, एसडीओ सतेंद्र कुमार सभी अंचल अधिकारी, जिला पंचायती राज्य पदाधिकारी रामकुमार पोद्दार, संदीप कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.