Loading election data...

आधार कार्ड का कमाल, बूढ़े को बनाया नौनिहाल

कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकर्ता भारत सरकार द्वारा कैंप लगा कर बनाये जा रहे कर्वी डाटा मैनेजमेंट सर्विस द्वारा आधार कार्ड जो पूरी तरह से त्रुटिपूर्ण है. किसी की मां की जगह पत्नी का नाम, तो पत्नी की जगह माता का नाम बाप की जगह दादा का नाम तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:34 PM

कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकर्ता भारत सरकार द्वारा कैंप लगा कर बनाये जा रहे कर्वी डाटा मैनेजमेंट सर्विस द्वारा आधार कार्ड जो पूरी तरह से त्रुटिपूर्ण है. किसी की मां की जगह पत्नी का नाम, तो पत्नी की जगह माता का नाम बाप की जगह दादा का नाम तो बेटा के जगह पोते का नाम अंकित है, तो कहीं बच्चे का उम्र 72 वर्ष तो बूढ़े की उम्र 18 वर्ष की गयी है, जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

यहां तक कि अक्सर ऑपरेटरों व लाभुकों के साथ बकझक भी हो जा रही है परंतु ऑपरेटर नाम सुधारने का तैयार नहीं है. उनके द्वारा कहा जाता है कि हमलोग नाम नहीं सुधारेंगे हालांकि नाम गलत अंकित होने की वजह से कई लाभुक अपना फोटो भी खिंचवाना मुनासिब नहीं समझ रहे हैं, जबकि अगर लाभुकों बन रहे पहचान पत्र में समय रहते नाम नहीं सुधारा गया, तो आनेवाले समय में ये आधार कार्ड निराधार साबित हो सकता है.

ग्रामीणों ने अरवल के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए त्रुटिपुर्ण बनाये जा रहे आधार कार्ड के नाम सुधारवाने की मांग की है. इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा कुमारी ने बताया कि वैसे लाभुक जिनके नाम पिता का नाम, उम्र इत्यादि गलतियां हैं, वैसे लाभुकों के लिए पांच दिनों के बाद प्रखंड कार्यालय में शिविर लगा कर नाम सुधारा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version