पुलिस को ङोलना पड़ा आक्रोश

गेहूं काटने गयी महिला की हत्या से नाराजगी अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने की आशंका वंशी (अरवल) : वंशी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है. मोगलपुर गांव निवासी एक महिला शुक्रवार की शाम खेत में गेहूं काटने गयी थी. इस दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2015 7:50 AM
गेहूं काटने गयी महिला की हत्या से नाराजगी
अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने की आशंका
वंशी (अरवल) : वंशी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है. मोगलपुर गांव निवासी एक महिला शुक्रवार की शाम खेत में गेहूं काटने गयी थी. इस दौरान अपराधियों ने न सिर्फ गोली मार कर उसकी हत्या कर दी, बल्कि हत्या से पहले उसके साथ जो किया गया, वह शर्मसार करनेवाला है. शरीर पर जख्म के कई निशान थे. इससे आशंका है कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया हो. महिला जहां पर गेहूं काट रही थी, उस जगह से शव को घसीटते हुए करीब एक किमी दूर ले जाकर वंशी टांडी स्थित बधार में फेंक दिया गया.
महिला के कान की बाली, चूड़ी के टुक ड़े एवं चप्पल वहीं मिले हैं, जहां पर गेहूं काट रही थी. इससे लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. पुलिस के आते ही और उग्र हो गये और रोड़ेबाजी कर दी. समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी.
इस संबंध में मृतका के पति रंजीत कुमार यादव ने कहा कि शुक्रवार की शाम गेहूं काटने की बात कह घर से निकली थी. लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटने पर खोजबीन की गयी. लेकिन पता नहीं चल पाया. सुबह में उसकी लाश मिली.
वंशी (अरवल) : बीडीओ सौरभ कुमार सिन्हा ने फर्जी तरीके से प्रमाणपत्र जमा करनेवाले शिक्षक अभ्यर्थियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने कहा है कि वंशी प्रखंड में शिक्षक नियोजन में काफी संख्या में फर्जी सर्टिफिकेट जमा होने का मामला उजागर हो रहा है. यह जांच का विषय बनता जा रहा है.
असली सर्टिफिकेट वाले लाभार्थी शिक्षक बनने से वंचित रह जा रहे हैं, क्योंकि जिनका जाली प्रमाणपत्र है, उनका अंक ज्यादा रहता है. इस प्रखंड में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए सघन जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version