अरवल : केंद्र में एनडीए की सरकार है न कि शिवसेना की. शिवसेना अपने घटते जनाधार को बचाने के लिए अनाप-शनाप बयानबाजी कर रही है. रालोसपा शिवसेना के बयान की तीखी निंदा करती है.
संविधान के मर्यादा का पालन शिवसेना को भी करनी चाहिए. उक्त बातें स्थानीय सांसद डॉ अरुण कुमार ने मुख्यालय शहर स्थित परिषद में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं.
उन्होंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार सभी तबकों एवं समुदायों के लिए कार्य करती है. स्थानीय मुद्दों पर पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि परियोजना है, इसके लिए 650 करोड़ की राशि की आवश्यकता है. इसके लिए मैं प्रयासरत हूं व रेल मंत्रलय से लगातार संपर्क में हूं. मेरा प्रयास रहेगा कि अपने प्रतिनिधित्व काल में इस परियोजना के लिए धन उपलब्ध करा दूं.
इसके साथ ही अरवल, किंजर, जहानाबाद रेल पथ के सर्वे के लिए पैसे उपलब्ध हो गये हैं. वहीं, इस्लामपुर, हुलासगंज, खिजरसराय व गया को रेल पथ से जोड़ने के लिए उच्चधिकारियों से वार्ता की गयी है. क्षेत्र के सर्वागीण विकास के लिए मैं सदैव तत्परता से कार्य करता रहूंगा. मौके पर पप्पू वर्मा, सुभाष शर्मा, शिव कुमार पासवान, बटेर सिंह, जीतन शर्मा के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.