बैठक में उठा नाजायज रुपया लेने का मामला

अरवल : समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पर्षद उपाध्यक्ष कल्पना कुमारी की अध्यक्षता में जिला पर्षद की बैठक आयोजित की गयी. इसमें कई अहम निर्णय एवं निर्देश दिया गया. इस दौरान विद्युत विभाग मीटर लगाने में दो सौ रुपया नाजायज लेने का मामला भी उठा कार्यपालक अभियंता को जांच कर पैसा लौटाने के लिए कहा गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2015 7:28 AM

अरवल : समाहरणालय सभाकक्ष में जिला पर्षद उपाध्यक्ष कल्पना कुमारी की अध्यक्षता में जिला पर्षद की बैठक आयोजित की गयी. इसमें कई अहम निर्णय एवं निर्देश दिया गया. इस दौरान विद्युत विभाग मीटर लगाने में दो सौ रुपया नाजायज लेने का मामला भी उठा कार्यपालक अभियंता को जांच कर पैसा लौटाने के लिए कहा गया.

शिक्षा विभाग को छात्रवृत्ति की राशि को शीघ्र वितरण करने को कहा गया. सदर अस्पताल में रोगी को मेनू के अनुसार भोजन उपलब्ध नहीं कराने के लिए आवाज उठायी गयी. इसके लिए सिविल सजर्न को 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा गया. मनरेगा की लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने, पशुपालन विभाग को पशुओं का टीकाकरण करने को कहा गया. पार्षद चंपा देवी ने सभी पीएचसी में रोगी को खाना देने की मांग की, जिस पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने खाना उपलब्ध कराने की बात कही. बैठक में डीडीसी रंजन कुमार, डीआरडीए प्रज्ञा कमल सहित सभी पार्षद व प्रमुख उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version