बिहार माध्यमिक शिक्षक ने दिया धरना
अरवल : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, जिला इकाई के द्वारा समाहरणालय के परिसर में धरना कार्यक्रम चौथे दिन भी जारी रहा. इसमें जिले के सभी शिक्षक उपस्थित होकर अपनी मांगों के समर्थन में धरने में भाग लिया. धरना सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव अखिलेश कुमार ने मूल्यांकन कार्य का विरोध करने का आह्वान […]
अरवल : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, जिला इकाई के द्वारा समाहरणालय के परिसर में धरना कार्यक्रम चौथे दिन भी जारी रहा. इसमें जिले के सभी शिक्षक उपस्थित होकर अपनी मांगों के समर्थन में धरने में भाग लिया. धरना सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव अखिलेश कुमार ने मूल्यांकन कार्य का विरोध करने का आह्वान किया. इसके लिए 19 अप्रैल से मूल्यांकन कार्य के विरोध में गौतम बुद्ध विद्यालय, जहानाबाद चलने का आह्वान किया गया.
इस अवसर पर मनोज कुमार कमल, वशिष्ट नारायण सिंह, डॉ गजेंद्र कांत के अलावा अन्य लोगों ने धरना को संबोधित किया. कार्यक्रम की समाप्ति के उपरांत अपनी मांगों के समर्थन में डीएम को ज्ञापन सौंपा गया.
इधर बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा के तत्वावधान में प्रखंड संसाधन केंद्र के समीप एक दिवसीय सामूहिक उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही शिक्षकों ने अपनी मांगों के समर्थन में विरोध मार्च भी निकाला. जो शहर के विभिन्न मार्ग होते प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पहुंचा, जहां सभा में तब्दील हो गया. कार्यक्रम का नेतृत्व शैलेंद्र कुमार ने किया.