पहले पीटा, फिर शरीर पर डाला गरम पानी
किंजर (अरवल) : अवैध शराब विक्रेताओं ने एक युवक की जान ले ली. मामला किंजर थाना क्षेत्र के बारह माइल मुसहरी का है. मंगलवार को महरिया ग्राम निवासी युवक वोड़ा बिंद दोपहर में बारह माइल गांव शराब पीने गया था. वहां शराब विक्रेताओं से उसकी झड़प हो गयी थी. शराब विक्रेताओं ने एकजुट होकर वोड़ा […]
किंजर (अरवल) : अवैध शराब विक्रेताओं ने एक युवक की जान ले ली. मामला किंजर थाना क्षेत्र के बारह माइल मुसहरी का है. मंगलवार को महरिया ग्राम निवासी युवक वोड़ा बिंद दोपहर में बारह माइल गांव शराब पीने गया था. वहां शराब विक्रेताओं से उसकी झड़प हो गयी थी. शराब विक्रेताओं ने एकजुट होकर वोड़ा बिंद के साथ मारपीट की.