प्रभारी मंत्री ने किया अस्पताल का निरीक्षण

अरवल : जिला प्रभारी मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण मंगलवार को किया. इस दौरान आठ कर्मी अनुपस्थित पाये गये, जिससे स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया. वहीं, दो चिकित्सकों को 10 बजे पहुंचने पर उन्हें ससमय ड्यूटी पर तैनात रहने की हिदायत दी. निरीक्षण के दौरान अस्पताल एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2015 7:00 AM

अरवल : जिला प्रभारी मंत्री सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण मंगलवार को किया. इस दौरान आठ कर्मी अनुपस्थित पाये गये, जिससे स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया. वहीं, दो चिकित्सकों को 10 बजे पहुंचने पर उन्हें ससमय ड्यूटी पर तैनात रहने की हिदायत दी.

निरीक्षण के दौरान अस्पताल एवं परिसर में साफ-सफाई के लिए धन्यवाद भी दिया. इस दौरान कर्मियों को अपने ड्यूटी का

अनुपालन सही तरीके से करने का निर्देश दिया. सिविल सजर्न डॉ ललित मोहन शर्मा को हर हमेशा अपने ड्यूटी पर तैनात रहने का निर्देश दिया. ऐसा नहीं करने पर कड़ा रुख अख्तियार करने का संकेत दिया.

मौके पर डीडीसी रंजन कुमार सिन्हा, डीएसओ अशोक त्रिपाठी, एसडीओ सत्येंद्र कुमार, कुर्था विधायक सत्यदेव सिंह, अस्पताल उपाधीक्षक विजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version