आधा दर्जन करकट से बने होटल ध्वस्त
अरवल (ग्रामीण) : मंगलवार को अचानक आयी आंधी-तूफान से जिला मुख्यालय के आधा दर्जन करकट से बने होटल ध्वस्त हो गये. महावीर चौक स्थित कारू प्रसाद का होटल तेज आंधी के कारण बिखर गया. इस दौरान होटल में रखे खाने-पीने के सामान बरबाद हो गये. वहीं, स्थानीय बस स्टैंड अवस्थित कई दुकानें तेज हवा के […]
अरवल (ग्रामीण) : मंगलवार को अचानक आयी आंधी-तूफान से जिला मुख्यालय के आधा दर्जन करकट से बने होटल ध्वस्त हो गये. महावीर चौक स्थित कारू प्रसाद का होटल तेज आंधी के कारण बिखर गया. इस दौरान होटल में रखे खाने-पीने के सामान बरबाद हो गये. वहीं, स्थानीय बस स्टैंड अवस्थित कई दुकानें तेज हवा के झोंके से तहस-नहस हो गये. इस दौरान होटल मालिक के साथ-साथ ग्राहक में अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा और लोग अपने बचाव के लिए इधर-उधर भागने लगे.